India Vs Pakistan: अभी कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट ने दावा किया था की पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के भारत से ज़्यादा हथियारों का खज़ाना है। अब दोबारा से ग्लोबल फायरपावर ने सैन्य शक्तियों पर नज़र रखते हुए नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें वर्तमान में मौजूद मारक क्षमता को मापने वाले 60 कारकों के आधार पर 145 देशों को रेटिंग दी गई है। इस लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है। उसके बाद रूस दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर चीन है और वहीं चौथे नंबर पर भारत का स्थान है। भारत लगातार चौथे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। पांचवें नंबर पर यूके है। दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। वहीं भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान सातवें नंबर पर है।
आठवें पर जापान, 9वें पर फ्रांस और 10वें पर इटली है। ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक यह मिलिट्री यूनिट, आर्थिक स्थिति, क्षमताएं और भूगोल को देखकर किसी देश का पावर इंडेक्स निर्धारित करता है। किसी देश की कुल मारक क्षमता को पावरइंडेक्स कहा जाता है। इसमें सिर्फ सैन्य मारक क्षमता ही शामिल नहीं होती है। टॉप रैंकिंग वाले देशों की बात करें तो अमेरिका की पावरइंडेक्स वैल्यू 0.0712 है। रूस की वैल्यू 0.0714 है। वहीं चीन की वैल्यू 0.0722 है। भारत की बात करें तो इसकी रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है। पाकिस्तान की वैल्यू 0.1694 है।
देश भारत पाकिस्तान चीन
सैनिक 14,50,000 654,000 2,000,000
कुल
एयरक्राफ्ट 2,210 1,413 3,166
फाइटर
एयरक्राफ्ट 577 363 1,199
हेलीकॉप्टर 807 322 913
हमलावर
हेलीकॉप्टर 36 58 281
टैंक 4,614 3,742 4,950
तोपखाना 3,311 3,345 1,434
नौसेना का बेड़ा 295 114 730
एयरक्राफ्ट कैरियर 2 0 2
पनडुब्बी 18 9 78
यह भी पढ़ें: क़र्ज़ के बोझ तले दबा Pakistan, IMF से मिली राहत फिर भी कम नहीं हुई शाहबाज़ की मुसीबत
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…