भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक गीता राव गुप्ता को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ के तौर पर शपथ दिलाई।
गीता राव गुप्ता हाल ही में महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक और संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन में वरिष्ठ फेलो थीं। इसी वर्ष मई में गीता के नाम पर मुहर लग चुकी थी,जिसके बाद कमला हैरिस ने उन्हें शपथ दिलाई। मई में अमेरिकी सीनेट में मतदान हुआ,जिसमें गुप्ता ने 47 के मुकाबले 51 मत प्राप्त किए, जिसके बाद से ही उनके नाम पर मुहर लग गई थी।
वहीं, गीता राव गुप्ता की माने तो महिलाओं का कई असमानताओं और अपमान का घूंट पीना पड़ता है,उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से शामिल होने से रोकता है।
साथ ही गीता राव गुप्ता ने कहा कि ‘सघर्ष,आपात स्थिति औऱ मानवीय संकट की स्थितियों में महिलाएं अपने आपको विशेष रूप से असुरक्षित महसूस करती है, न सिर्फ अपनी सुरक्षा को लेकर बल्कि अपने परिवार के भरनपोषण करने के मामले में भी वो असहज औऱ असमान महसूस करती हैं।‘
महिलाओं के लिए कुछ करना मेरी प्राथमिकता
शपथ लेने के बाद गीता राव गुप्ता ने खुद को पहली पीढ़ी की आप्रवासी बताते हुए कहा, “मैं पेशेवर महिलाओं के परिवार से हूं, और मेरे परिवार के ज्यादातर लोग समुदायों की सेवा के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया।“
गीता राव गुप्ता ने सांसदों से कहा कि उन्होंने महिलाओं को अपने करियर बनाने में होने वाली चुनौतियों को समझने के लिए भारत में अपना थैसिस किया और रिसर्च पूरी करने के बाद “महिलाओं के लिए सूचना और उनकी स्थिति में बदलाव लाना मेरा जुनून और पेशा दोनों बन गया।”
शपथ ग्राहण समारोह में पूरा परिवार मौजूद
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गीता राव गुप्ता को शपथ दिलाई, इस दौरान अन्य लोगों के अलावा उनके पति अरविंद गुप्ता, बेटी नयना गुप्ता, मंजुली माहेश्वरी, भाभी और एक करीबी मित्र कैरोलिना रोजास भी मौजूद रहीं।
इससे पहले कई अहम पदों को संभाल चुकी हैं गीता
इससे पहले गीता राव यूनिसेफ में उप कार्यकारी निदेशक औऱ बिल एंड मेरिंडा गेट्स फाउंडेशन में सीनियर पदाधिकारी के रूप में कार्य किया,साथ ही वाशिंगटन डीसी में एक गैर लाभकारी संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमेन में अध्यक्ष रहीं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…