कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) की अवाम के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन जिन्नालेंड अपनी शानोशौकत दूसरे देशो को दिखाने से बाज़ नहीं आ रहा है। पाकिस्तान का वह बुरा हाल है की वहाँ दो वक़्त को रोटी खाना मुश्किल हो गया है। महंगाई ने अवाम को खून के आंसू रुला दिए हैं। परन्तु वहाँ की आर्मी दूसरे देशो से परमाणु बम दागने वाली तोप खरीद रही है।
पाकिस्तान(Pakistan) के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर झेलम नदी के करीब टिल्ला फायरिंग रेंज पहुंचे। यह फारयिंग रेंज भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगभग 50 किमी दूर है। यहां उन्होंने चीन से खरीदे VT-4 टैंक और लॉन्ग रेंज सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी गन SH-15 का ट्रायल देखा। पाकिस्तान ने कुछ समय पहले इन हथियारों को अपनी सेना में शामिल किया है। यह दोनों ही हथियार बेहद शक्तिशाली हैं। SH-15 आर्टिलरी गन की बात करें तो यह परमाणु हथियार तक दागने में सक्षम है। पाकिस्तान ने साल 2021 में VT-4 टैंक को अपनी सेना में शामिल किया था।
अगर VT-4 टैंक की बात करें तो इसका निर्माण बख्तरबंद वाहनों को बनाने वाली चीन की सरकारी कंपनी नोरिन्को ने किया है। थाइलैंड और नाइजीरिया के पास भी यह टैंक हैं। पाकिस्तान इन टैंकों को खरीदने वाला तीसरा देश है। VT-4 मेन बैटल टैंक को एमबीटी-3000 के नाम से भी जाना जाता है। यह तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है। इस टैंक का वजन 52 टन है। इसकी लंबाई 10.10 मीटर और चौड़ाई 3.4 मीटर है। इस टैंक को चलाने में तीन लोगों की जरूरत पड़ती है। इनमें पहला ड्राइवर, दूसरा कमांडर और तीसरा गनर होता है। इसमें 125 एमएम की गन है। टर्बोचार्ज इंजन के साथ यह टैंक 1300 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है।
SH-15 तोप की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021 के शुरुआती महीनों में इसे पाकिस्तानी सेना में शामिल किया गया। चीन में SH-15 को PCL-181 के नाम से जाना जाता है। इस तोप का 155 एमएम कैलिबर वाला आर्टिलरी सिस्टम है। इसका वजन 28000 किग्रा है और यह 520 हॉर्स पावर वाले डीजल इंजन से चलता है। इसकी स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। यह तोप 20 किमी तक मार सकती है। वहीं रॉकेट आर्टिलरी के साथ यह 53 किमी तक निशाना लगाने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने China-Pakistan को दिया झटका, ठुकराया ड्रैगन-पाक का यह ऑफर
इस तोप को चलाने में पांच लोगों की जरूरत पड़ती है। इनमें एक ड्राइवर, एक गनर और तीन तोपची होते हैं। यह हर मिनट छह राउंड फायर कर सकते हैं। यह एक अर्ध-स्वाचालित लोडिंग सिस्टम है, जो बंदूक को लोड करने और फायर करने में लगने वाले समय को कम कर देती है। इसमें तीस राउंड तक के गोले रखे जा सकते हैं। इस तोप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह परमाणु हथियार भी दाग सकती है। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि पाकिस्तान के पास छोटे परमाणु हथियार हों।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…