तेहरान से करीब 500 किमी दक्षिण-पूर्वी ईरान में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला किया है। हमले में दो पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार आतंकी ढेर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सभी आतंकी आत्मघाती बम से लैस थे और उन आतंकियों में से दो ने विस्फोट कर दिया।
दक्षिण-पूर्वी ईरान में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने आत्मघाती हमले कर बड़ा विस्फोट किया है,जिसमें दो पुलिस अधिकारी के मरने की ख़बर पुष्टि हुई है। यह जानकारी शनीवार को मीडिया को दी गई। ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 500 किमी दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान के एक शहर जाहेदान में आत्मघाती हमले की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सभी आतंकी आत्मघाती बेल्ट पहने हुए थे,और उनमें से दो ने विस्फोट कर दिया। प्रांत के डिप्टी गवर्नर अलीरेजा मरहमती के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी पुलिस स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
इससे पहले 30 सितंबर को हुई थी गोलीबारी
बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2022 को सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें करीब 66 लोगों की जान चली गई थी।
पहले भी होते रहे हैं ऐसे आत्मघाती हमले
इससे पहले भी एक बार ईरान में आत्मघाती बम से हमला हो चुका है, जिसमें 27 गार्ड्स की मौत हो गई थी। आतंकियों ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में रिवॉल्यूशनरी गार्ड को ले जा रही बस पर हमला कर दिया था। जिसमें 27 गार्ड्स मारे गए थे औऱ 20 से अधिक जख्मी हो गए थे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…