अंतर्राष्ट्रीय

हमास का खात्मा करेंगे इजरायल के 3 लाख सैनिक! US भी तैयार, खाड़ी देशों में बढ़ा महायुद्ध का खतरा

इजरायल (Israel) ने हमास के खूनी हमले का बदला लेने के लिए अपने 3 लाख सैनिकों को सैकड़ों टैंकों के साथ गाजा की सीमा के पास तैनात कर दिया है। इजरायल अब हमास के गढ़ गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने की तैयारी कर रहा है। इजरायल की सेना ने ऐलान किया है कि वह गाजा को हमास की सेना से व‍िहिन कर देगी ताकि भविष्‍य में भी वह हमला नहीं कर सके। अब तक इस खूनी लड़ाई में इजरायल के 1200 लोगों की मौत हो गई है। वहीं फलस्‍तनी के भी 900 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। इस बीच अमेरिका ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर कई व‍िध्‍वसंक जहाजों के साथ इजरायल की सीमा के पास पहुंचा दिया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि वह इजरायल को अपना समर्थन दोगुना करने जा रहे हैं। इस बीच ईरान और उसके सहयोगी गुटों ने भी करारा जवाब देने की धमकी दी है। इससे पूरे पश्चिम एशिया में महायुद्ध के भड़कने का खतरा बढ़ता रहा है। हमास के आतंकवादियों और इजरायल के बीच युद्ध में अब पूरे पश्चिम एशिया के उलझने का खतरा पैदा हो गया है। दरअसल, इस लड़ाई में अब इजरायल के पड़ोसी देश भी शामिल हो गए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिज्‍बुल्‍ला और अन्‍य समूहों से हमास के साथ चल रहे इस युद्ध में नहीं शामिल होने को लेकर चेतावनी दी है।

इजरायल ने मिस्र की सीमा पर गोलीबारी की

हमास ने इजरायल पर रॉकेट की बौछार कर दी और सैकड़ों की तादाद में आतंकियों ने इजरायली सड़कों पर हमला कर दिया था। इस बीच सीरिया और लेबनान से इजरायल में गोले दागे गए हैं। वहीं इजरायल ने मिस्र में गाजा से एकमात्र भूमि निकास पर गोलाबारी की है। वह भी तब जब इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने नागरिकों से इस रास्‍ते से भागने को कहा था। इससे अब हमास के साथ जारी युद्ध के आसपास के क्षेत्रों में भी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इजरायली सैनिक गाजा पट्टी की सीमा पर जमा हो रहे हैं, जिसकी आबादी 20 लाख से अधिक है। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या इजरायल फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास के खिलाफ जमीनी हमला करने की तैयारी कर रहा है। शनिवार को हमास उग्रवादियों द्वारा सीमा पर अप्रत्याशित रूप से घुसपैठ करने के बाद गाजा के साथ सीमा पर नियंत्रण हासिल करने के बाद इज़राइल 360,000 आरक्षित सैनिकों को जुटाने के लिए तैयार है। इजरायल शनिवार की हिंसा के प्रतिशोध में गाजा पर भीषण हवाई हमले जारी रखे हुए है। इन हमलों में इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में भागने लगे।

ये भी पढ़े: हमास को जंग पड़ी भारी! हथियारों के जखीरे के साथ गाजा के करीब उतरा America विमान

हमास को उम्‍मीद, फलस्‍तीन के चारों तरफ फैलेगी हिंसा

इजरायल एक नई रणनीति के तहत गाजा के नागरिकों को एक के बाद एक अपने इलाके खाली करने की चेतावनी दे रहा है। इसके बाद इजरायल की सेना भीषण हवाई हमला कर रही है जो एक जमीनी हमले की प्रस्तावना हो सकती है। विश्‍लेषकों का कहना है कि हमास शायद इस लड़ाई के फलस्‍तीन के वेस्ट बैंक में फैलने और संभवतः लेबनान के हिजबुल्लाह के उत्तर में एक मोर्चा खोलने की उम्मीद कर रहा था। वेस्ट बैंक में पथराव करने वाले फिलिस्तीनी और इज़राइली बलों के बीच दिनों की झड़पों में 15 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल ने इस क्षेत्र पर सख्ती से कार्रवाई की है और समुदायों के बीच आवाजाही को रोक दिया है। हिंसा पूर्वी यरुशलम में भी फैल गई, जहां इज़राइली पुलिस ने कहा कि उन्होंने मंगलवार देर रात पुलिस पर पथराव करने वाले दो फिलिस्तीनियों को मार डाला। यह हिंसा अब पूर्वी यरुशलम में भी फैल गई, जहां इजरायली पुलिस ने कहा कि उन्होंने मंगलवार देर रात पुलिस पर पथराव करने वाले दो फिलिस्तीनियों को मार डाला। इज़राइल की उत्तरी सीमा पर लगभग हर दिन थोड़ी-थोड़ी गोलीबारी होती है। मंगलवार को फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने लेबनान और सीरिया से उत्तरी इज़राइल में रॉकेट दागे, जिसके जवाब में इजरायल ने तोपखाने और मोर्टार से गोलीबारी की है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago