आज दुनिया का बड़ा से बड़ा देश भारत के साथ जुड़ना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करना चाहता है। अमेरिका जैसे सुपर पावर देश भी भारत के आगे झुकने के लिए तैयार है। अमेरिका इंडिया के साथ अपने रिश्तों की गांठ को और भी गहरा करना चाहता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले महीने हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की बेचैनी ने बयां किया। तब भी जो बाइडन, पीएम मोदी (Pm Modi) से मिलने के लिए बेचैन थे। उनसे मिलने के लिए वो खुद आए। ऐसे में अब अगले साल भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन पर देश के साथ-साथ दुनिया की भी निगाहें टिकी हुई हैं। एक तरफ जहां देश में इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस समिट के लिए उत्सुक दिख रहे हैं, उनकी उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जी-20 समिट के लिए उन्होंने एक संदेश दिया है।
क्या बोले बाइडेन
भारत को अमेरिका का मजबूत साझेदार बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत की जी 20 की अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं। भारत की जी 20 की अध्यक्षता का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर गुरुवार को शुरू हो गया।
बाइडेन बोले मिलकर काम करेंगे
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा दोनों देश जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी साझा चुनौतियों से निपटते हुए सतत और समावेशी विकास को आगे बढ़ाएंगे। राष्ट्र/सरकार के प्रमुखों के स्तर पर अगला जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाला है। इससे पहले जी-20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास थी। नवंबर में हुए जी-20 से सम्मेलन में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी थी।
ये भी पढ़े: PM Modi को देखते ही दौड़ पड़े Joe Biden, लगाया गले- जैसे मिलें हो दो बिछड़े दोस्त
PM Modi ने बताया था भारत का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विषय से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा और आतंक, जलवायु परिवर्तन, महामारी को सबसे बड़ी चुनौतियों के तौर पर सूचीबद्ध करेगा जिनका एक साथ मिलकर बेहतर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने लेख में कहा कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक होगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…