#Karachi Terrorists-Attack: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शुक्रवार की शाम पुलिस मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में कई लोगों के मारे जाने और दर्जनों के जख्मी होने की खबर है। हमले के दौरान पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग में एक के बाद एक कई धमाके और उसके बाद एके 47 जैसी राइफलों से गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थीं। इसी बीच ये भी आवाजें आ रही थीं कि सभी लोग पीछे हट जाओ। ब्लास्ट हुआ है… और भी ब्लास्ट हो सकते हैं। जैसे ही यह आवाज सुनाई देती है वैसे ही कई और धमाकों की आवाजें आती हैं। पाकिस्तान पुलिस मुख्यालय भवन की ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग के शोले निकलते दिखाई देते हैं।
कराची पुलिस मुख्यालय पर हुए इस हमले से इस्लामाबाद में लाहौर और फैसलाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कराची पुलिस हेड क्वार्टर पर यह हमला शाम 7 बजे के आस-पास हुआ था। पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों के मुताबिक रात सवा ग्यारह बजे के आस-पास तीन हमलावरों को मार गिराने के बाद पुलिस मुख्यालय को सुरक्षित करवा लिया गया था। सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा है कि इस हमले में तीन बंदूकधारी शामिल थे। तीनों को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस हमले में 2 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और दर्जोनों जख्मी हुए हैं। मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…