अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान को कश्मीरी नेता की खरी-खरी,PoK में भारत का झंडा फहराए सरकार!

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक का खुला ऐलान, सरकार से गिलगित बलूचिस्तान में भारत का झंडा फहराने का आह्वान।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख़ अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के पूर्व विधायक जावेद अहमद राणा ने भारत सरकार से बड़ी मांग कर डाली है। जावेद अहमद राणा ने भारत सरकार से मांग की है कि Pok के गिलगिट बलूचिस्तान में भारत का झंडा फहराए सरकार। उन्होंने इस काम में भारत सरकार का साथ देने का भी वादा किया है। NC के पूर्व विधायक ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि गिलगित बलूचिस्तान में भारत का झंडा फहराए,औऱ इसके लिए हम सब सरकार का साथ भी देंगे।

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायत जावेद अहमद राणा अपने वयानों के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं,लेकिन इसबार जो उन्होंने बयान दिया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। जावेद अहमद राणा ने सीमा के उस पार वाले कश्मीर को वापस भारत में शामिल करने की भारत सरकार से मांग कर डाली है। उन्होंने कहा कि सरहद पर यह जो खूनी लक़ीर है, इसे ख़त्म किया जाना चाहिए और सीमा के उस पार जो हमारा इलाक़ा दुश्मन के पास है, उसे वापिस लाया जाय। जावेद अहमद इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने पाकिस्तान को जमकर धोया,पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘हम भारत को कभी भी पाकिस्तान जैसा नहीं बनने देंगे’।

‘भारत को कभी भी नहीं बनने देंगे पाकिस्तान’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक जावेद अहमद राणा ने एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वह चाहते हैं कि भारत विश्वगुरु बने औऱ जम्मू-कश्मीर तरक्की करे’। आगे उन्होंने कहा कि ‘किसी भी कीमत पर यह देश मजहब के नाम पर नहीं बन सकता। जिन लोगों ने मजहब के नाम पर देश बनाया था,उसकी आज हालत देख लीजिए’। उन्होंने भरी सभा में जोर देते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर हिन्दुस्तान को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे।
कुछ दिन पहले गिलगित बलूचिस्तान से आयी थी बग़ावत की ख़बर

कुछ समय पहले गिलगित बलूचिस्तान में बग़ावत के सुर सामने आयी थी। कंगाली से जूझ रहे गिलगित बलूचिस्तान के लोग हिन्दुस्तान में शामिल किए जाने की मांग जोरों से कर रहे थे। इसको लेकर गिलगित बलूचिस्तान में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ। गिलगित बलूचिस्तान के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार उनके साथ भेदभाव और शोषण करती है।

Brajendra Nath Jha

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago