Pakistani फौजों और बलूच विद्रोहियों के बीच खूनी जंग शुरू- लेफ्टिनेंट कर्नल को अपहरण कर मारी गोली- BLA ने कहा- पूरी लिस्ट तैयार है

<div id="cke_pastebin">
<p>
पाकिस्तान वो मुल्क है जो अपने यहां की स्थिति पर कम ध्यान देता है और भारत में ज्यादा। खासकर जम्मू-कश्मीर और मुसलमानों को लेकर पाकिस्तान जमकर झूठ बोलता है। पूरी दुनिया ये बात जानती है कि जम्मू-कश्मीर में हालात पहले से काफी सुधर गए हैं यहां के युवा अब सही राह पर निकल पड़े हैं। उन्होंने बंदूकों का रास्तो छोड़ स्कूलों और कॉलेजों का रास्ता पकड़ लिया है। इसके साथ ही भारत के मुसलमान अन्य इस्लामिक देशों से ज्यादा सुरक्षित हैं। लेकिन, पाकिस्तान को ये बात रास नहीं आती है और जमकर झूठ बोल कर गुमराह करना चाहता है। जबकि, बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) के लोगों की जिंदगी पाकिस्तान आर्मी ने नर्क बना दी है। जहां कब किसको उठाकर आर्मी और ISI लेकर जाएगी और गोली मार देगी किसी को नहीं पती। जब पाकिस्तान आर्मी का ये नरसंहार रुकने का नाम नहीं लिया तो यहां को युवा बगावत पर उतर गए है बलूच लिबरेशन आर्मी संगठन बनाया। ये संगठन आए दिन पाकिस्तानी फौजों और चीनी इंजिनीयरों पर हमले करते रहता है। अब बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट कर्नल से खूनी बदला लेते हुए मौत के घाट उतार दिया है।</p>
<p>
<strong>बलूचों की हत्या के बदले पाक लेफ्टिनेंट कर्नल लईक बेग को BLA ने दी मौत</strong></p>
<p>
पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में बेगुनाह नौजवानों का अपहरण कर रही पाकिस्‍तानी सेना को करारा झटका लगा है। बलूच विद्रोही गुट बीएलए ने पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लईक बेग मिर्जा और उनके एक रिश्‍तेदार का अपहरण कर लिया। बाद में लेफ्टिनेंट कर्नल लईक बेग का शव पाया गया है। बलूच विद्रोहियों का दावा है कि पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी ने कई बलूचों का जबरन अपहरण करवाया था और उनकी हत्‍या कर दी। बीएलए ने कहा कि उन्‍होंने अपना बदला ले लिया है।</p>
<p>
कहा जा रहा है कि, सैन्य अधिकारी पाकिस्तानी सेना के 12 आजाद कश्मीर रेजिमेंट से जुड़ा था और वर्थमान में वे मिलिट्री इंटेलिजेंस में तैनात थे। बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक इस सैन्य अधिकारी को 12-13 जुलाई की रात को अगवा किया गया था। उस दौरान वो क्वेटा लौट रहे थे, तभी कई विद्रोहियों ने हाइवे को बंद कर दिया और वहानों की तलाशी लेना शुरू कर दी। उन्होंने लईक बेग को पहचान लिया और उन्हें उठा ले गए।</p>
<p>
<strong>BLA ने परिवार को घर भेज दिया और बेग को अपने साथ ले गई</strong></p>
<p>
रिपोर्ट में बताया गया है कि, पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी के साथ उनका परिवार भी था लेकिन विद्रोहियों ने उन्‍हें जाने दिया। पाकिस्‍तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लईक बेग की हत्‍या कर दी गई है। उसने कहा कि लईक बेग जैरात से क्‍वेटा लौट रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण किया गया। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि इलाके में बड़ी संख्‍या में सैनिक भेजे गए हैं। पाकिस्‍तानी सेना ने लईक बेग को तलाश करने के लिए अपने विशेष कमांडो और हेलिकॉप्‍टर लगाए थे लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बाद में सैन्‍य अधिकारी का शव बरामद हुआ।</p>
<p>
<strong>बलूच विद्रोहियों ने तैयार की पूरी लिस्ट</strong></p>
<p>
इस हत्या की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है और दावा किया है कि, उसके विशेष दस्ते ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है BLA ने कहा है कि, उन्होंने सैन्य अधिकारी के परिवरा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लईक बेग कई बलूच युवओं के अपहरण और बलूचों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार थे। बलूच प्रवक्ता ने कहा कि, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अपने गुनाह को कबूल किया था और यही वजह थी कि उन्हें मौत की साज दी गई है। इसके साथ ही BLA ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की एक लिस्ट बनाई है और चेतावनी दी है कि वे जहां कहीं भी होंगे उनका शिकार किया जाएगा।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago