अंतर्राष्ट्रीय

तानाशाह किम जोंग का ‘सनकी फरमान’, बुलेट्स के चोरी होने पर पूरे शहर में लगा दिया लॉकडाउन

उत्तर कोरियाई किम जोंग उन (Kim Jong-un) दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह है, जिसकी जिद पूरी दुनिया में चर्चित है। किम जोंग उन को सबसे ज्यादा मिसाइलों और परमाणु हथियारों की भूख है। इसी वजह से वो आए दिन कोई न कोई मिसाइल टेस्ट करता है। जिसके चलते उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोन अक्सर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में छाए रहते हैं। अब इस बार जो खबर सामने आ रही है कि तानाशाह ने कथिक तौर पर 200,000 से अधिक लोगों की आबादी वाले उत्तर कोरियाई शहर-हेसन को तब तक लॉकडाउन में रखने का आदेश दिया है जब तक कि गुम हुए 653 गोलियां नहीं मिल जातीं। दरअसल, सैनिकों के 653 बुलेट गुम हो गए थे, इसके बाद तानाशाह ने ये फरमान सुनाया है।

7 मार्च को सैनिकों ने असॉल्ट राइफल की 653 गोलियां गुमा दी जिसके बाद शहर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग उन ने अधिकारियों से कहा कि सैन्य वापसी के दौरान गोलियों के गायब होने के बाद पूरे शहर में तलाशी लें। फरवरी और 10 मार्च के बीच पूरी हुई थी। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान गोलियों के गायब होने के कारण व्यापक जांच अभी भी चल रही है। खबर के अनुसार, ‘वापसी के दौरान, जब सैनिकों को एहसास हुआ कि वे गोलियां खो चुके हैं तो उन्होंने इसकी जानकारी देने के बजाय खुद गोलियां खोजने की कोशिश की।’

किम के अधिकारी का लोगों पर दबाव

हालांकि जब सैनिकों को ऐसा प्रतीत हुआ कि वो सभी गोलियां नहीं ढूंढ पा रहे तो उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। पिछले हफ्ते प्रांत में फैक्ट्रियों, फार्म्स, सोशल ग्रुप्स और निगरानी इकाइयों को गोलियों से संबंधित जांच में सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए आदेश जारी किए गए थे। हालांकि निवासियों ने दावा किया है कि अधिकारी डर फैला रहे हैं और उन पर दबाव रहे हैं।

ये भी पढ़े: ‘सनकी’ तानाशाह Kim Jong-Un का अटपटा फरमान, महिलाओं को पैदा करने होंगे ज्‍यादा बच्‍चे

किम जोंग को परमाणु हथियारों की भूख

किम जोंग उन ने देश के परमाणु हथियारों के जखीरे का आकार बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन में वृद्धि का आह्वान किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि हथियारों को किसी भी वक्त इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यासों को उत्तर कोरिया अपने ऊपर हमले की तैयारी के रूप में देखता है। उन्होंने अक्सर जवाबी कार्रवाई में बैलिस्टिक और परमाणु मिसाइलों का परीक्षण करते देखा जाता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago