अंतर्राष्ट्रीय

China मे आबादी बढ़ाने का फार्मूला बुरी तरह फ्लॉप होने से टेंशन में आये ड्रैगन?जाने क्या था प्लान

बीते 5 साल से चीन (China) की आबादी में काफी ज्यादा कटौती देखने को मिल रही है। दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला यह देश तनाव में हैं। जहां पिछले सालों से चीन लगातार आबादी को बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन कोई तरकीब काम नहीं आ रही। इतना ही नहीं अविवाहित लड़कियों को IVF के जरिये बच्चा पैदा करने की अनुमति दी गई, बावजूद इसके पिछले साल आबादी में 5 लाख से भी कम की बढ़ोतरी हुई है। चीनी सर्कार ने तो हेबेई राज्य में खासतौर पर कुछ महिलाओं की नियुक्ति की है ताकि वो महिलाओं पर अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने का दबाव बनाएं।

आबादी बढ़ाने के चीन ने ये 3 हथकंडे अपनाए

-ऑपरेशन बेड वार्मिंग

चीन (China)ने आबादी को बढ़ाने के लिए हुनांन प्रांत के एक जिले में ‘ऑपरेशन बेड वॉर्मिंग’ की शुरुआत की। इसके तहत लड़कियों को अपना शहर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। फिर चाहें पढ़ाई करना हो या नौकरी। उन्हें स्थानीय लड़कों के साथ शादी करनी होगी। इस योजना के पक्षकारों का कहना है शादी चीनी समाज के विकास से जुड़ी जिम्मेदारी का हिस्सा है। यह व्यक्तिगत आजादी का विषय नहीं है।

 -अविवाहित लड़कियों के लिए IVF प्रक्रिया की छूठ

घटती जनसंख्या से परेशान चीन ने अविवाहित लड़कियों को IVF प्रक्रिया से बच्चे पैदा करने की छूट तक दे डाली है। हालांकि, इस आदेश का चीन के एक तबके ने दबी जुबान में विरोध किया है, लेकिन साफतौर पर कोई इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।

ये भी पढ़े: China में फिर उछल कूद-‘शी’ सरकार ने 2 करोड़ लोगों को घरों में किया कैद

-तीन लाख रुपये देने का ऐलान

चीन (China) के गांशू प्रांत में तीसरा बच्चा पैदा करने पर अगले 3 साल तक हर महीने दंपति को सवा 3 लाख रुपये देने का ऐलान भी चीनी सरकार कर चुकी है। इतना ही नहीं, चीन के कुछ शहरों में सरकार ने निशुल्क सरकारी क्रेच की शुरुआत की है। इतना ही नहीं, जिन दंपति के 3 बच्चे हैं उन्हें मकान के किराये में 15 फीसदी छूट देने का कानून पास किया गया है।

इन दो खास वजह से चीनी सरकार के प्लान पर फिर पानी

-1980 से लेकर 2015 में चीन में एक बच्चा पैदा करने की नीति लागू की गई। चीन की इस नीति का असर अब दिखाई देने लगा है, उस दौर में चीन की सख्ती के कारण आबादी सीमित हो गई जो अब पहले के मुकाबले घटती जनसंख्या के रूप में दिख रही है। चीनी दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी हो रही है। हालांकि 2015 से चीन ने 2 बच्चों की नीति और 2021 से तीन बच्चों की नीति लागू की, लेकिन इसका असर दिखने में अभी वक्त लगेगा।

-विशेषज्ञों का कहना है कि अब चीन (China) में जन्मदर का बढ़ना नामुमकिन सी बात हो गई है। इसकी वजह है लोगों का शिक्षित होना। आबादी जितनी ज्यादा शिक्षित होती जा रही है उतनी ही गंभीरता के साथ वो फैसले ले रही है। अब पढ़ी-लिखी महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करने में दिलचस्पी नहीं ले रहीं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago