देश में ही नहीं बल्कि दूसरों मुल्कों में भी महंगाई की मार है। पड़ोसी देशों में भी रसोई गैस के दाम में बंपर इजाफा देखने को मिला। श्रीलंका में रसोई गैस की कीमत दोगुनी हो गई है। श्रीलंकाई सरकार ने अभी हाल में ही जरुरी वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा समाप्त करने की घोषणा की है, जिसके बाद रसोई गैस की खुदरा कीमतों में करीब 90 प्रतिशत का उछाल आ गया है। भारत में जहां 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अभी भी 1000 रुपये से कम है तो वहीं श्रीलंका में 12.5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,657 रुपये हो गई है।
7th Pay Commission: मोदी सरकार इन सरकारी कर्मचारियों को देने जा रही दिवाली बोनस, 17951 रु तक मिलेगी एक्ट्रा सैलरी
इसके अलावा, श्री लंका में दूध अब 250 रुपये महंगा होकर 1,195 रुपये हो गया है। ऐसे हीं, अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे गेहूं का आटा, चीनी और सीमेंट की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी हुई है। यहां के लोगों में रसोई गैस की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने सबसे अधिक आक्रोश पैदा किया। कीमतों को वापस लेने की मांग के साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने जाम कर नाराजगी जाहिर की है।
Vastu Tips: छोटी सी इलायची उतार सकती हैं आपका कर्ज, एक झटके में बना सकती हैं लखपति, बस करें ये आसान से उपाय
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने दूध पाउडर, गेहूं का आटा, चीनी और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस के लिए मूल्य नियंत्रण हटाने का फैसला किया। इसके पीछे यह उम्मीद थी कि इससे आपूर्ति बढ़ेगी। कीमतें 37 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि डीलर बेवजह मुनाफा नहीं कमाएंगे। गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार ने गुरुवार की रात राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसके बाद दूध पाउडर, गैस, गेहूं का आटा और सीमेंट की मूल्य सीमा को खत्म करने का फैसला किया। इसके बाद से ही मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।