अंतर्राष्ट्रीय

Kim Jong Un और पुतिन की मुलाक़ात से कई देश परेशान! रूस की पवित्र लड़ाई में उत्तर कोरिया पूरी तरह साथ-किम

उत्तर कोरिया के शासक Kim Jong Un और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात से दुनिया भर के बड़े-बड़े देशों की परेशानी बढ़ गई है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाक़ात से दुनिया भर में चर्चा जोरों पर है, आखिर क्यों दुनिया भर के देश इन मुलाक़ात से परेशान हो रहे हैं?

उत्तर कोरिया के शासक Kim Jong Un और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की बुधवार को शिखर बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। ये बैठक रूस के सुदूर पूर्व में स्थित स्पेस सेंटर वोस्तोचनी कोस्मोड्रोम में हुई।

कोस्मोड्रोम के मुख्य द्वार पर पुतिन ने किम का स्वागत किया और फिर बैठक शुरु हुई जो क़रीब चार घंटे चली। स्थानीय मीडिया की माने को बैठक के बाद Kim Jong Un ने कहा कि अपनी सुरक्षा हितों के लिए साम्राज्यवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ रूस की पवित्र लड़ाई में उत्तर कोरिया पूरी तरह से साथ है।

दरअसल अमेरिका के मुताबिक़ रूस उत्तर कोरिया से हथियार ख़रीदने की कोशिश में है। पुतिन-किम मुलाक़ात का मुख्य मक़सद यही बताया गया है। जानकारी के मुताबिक रूस को 122MM और 152MM गोले की ज़रुरत है जिसे वह यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में इस्तेमाल कर सके। कोस्मोड्रोम जहां से अंतरिक्ष यान छोड़े जाते हैं वहां पुतिन-किम की बैठक होने का भी ख़ास अर्थ लगाया जा रहा है, वो ये कि क्या रूस उत्तर कोरिया को उपग्रह बनाने में मदद करेगा?

इस बारे में सवाल जब पुतिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता रॉकेट प्रौद्योगिकी में बहुत दिलचस्पी रखते हैं और वे अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। सैन्य-तकनीकी सहयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी समय है हम सभी मुद्दों पर धीरे धीरे बात करेंगे। ख़बर के मुताबिक़ किम उत्तर कोरिया लौटने से पहले रूस के कुछ और केन्द्रों का दौरा करेंगे।

पुतिन ने किम के अच्छी स्वास्थ्य की कामना की

रात्रि भोज के दौरान पुतिन ने किम के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और रूस-उत्तर कोरिया दोस्ती के नाम जाम टकराया। उत्तरी कोरिया के शासक किम की पिछले चार साल में ये पहली विदेश यात्रा है। 2019 में भी वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से ही रूस के बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में मिले थे। ये मुलाक़ात तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ किम जोंग उन की परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता नाकाम रहने के बाद हुई थी।

बख़्तरबंद ट्रेन से पहुंचे किम जोंग उन

2019 की तरह इस बार भी Kim Jong Un उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रूसी शहर व्लादिवोस्तोक अपनी ट्रेन से पहुंचे। किम की इस बख़्तरबंद ट्रेन की भी ख़ूब चर्चा है। माना जाता है कि किम जोंग उन अपने पिता किम जोंग इल की तरह ही हवाई यात्रा से डरते हैं, इसलिए ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। इस ट्रेन पर किम के कारों के काफ़िले की क़रीब 20 बख़्तरबंद गाड़ियां लदी होती हैं। अत्यधिक भार की वजह से इस ट्रेन की रफ़्तार भी बहुत अधिक नहीं होती। ट्रेन की रफ्तार महज़ 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की होती है। प्योंगयांग से व्लादिवोस्तोक की दूरी क़रीब 1200 किलोमीटर है। इस दूरी को पूरा करने में इस ट्रेन को क़रीब 20 घंटे लगे।

यह भी पढ़ें-ताइवान के विदेश मंत्रालय ने लगाई Elon Musk को कड़ी फटकार, कहा-सुनो मस्क…ताइवान चीन का हिस्सा नहीं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago