अंतर्राष्ट्रीय

Amazon के जंगल में हुआ चमत्कार, विमान दुर्घटना के दो हफ्ते बाद 4 बच्चे मिले जिंदा

कोलंबिया के अमेजन (Amazon) में 1 मई को एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। तभी से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। अब दुर्घटना(Amazon) के करीब दो सप्ताह बाद बुधवार को चार बच्चे जीवित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने दी है। आखिर इतने छोटे-छोटे बच्चे करीब 15 दिनों तक जंगल में कैसे जीवित रहे, यह भी किसी चमत्कार से कम नहीं है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इन चारों बच्चों की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि विमान हादसे को 2 हफ्ते बाद देश की सेना, अग्निशमन विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने इन बच्चों को खोजने में सफलता पाई है।

1 मई को हो गया था विमान क्रैश

कोलंबिया का यह विमान खराब होने के चलते बीते 1 मई को घने जंगल (Amazon) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट और उसमें सवार दो अन्य वयस्क यात्रियों की मौत हो गई थी। यह विमान सेस्ना 206 था। इसमें तीन व्यक्ति विमान के अंदर ही मृत पाए गए थे। विमान में चार बच्चों समेत कुल 7 लोग सवार थे। जिन 4 बच्चों को कोलंबिया के घने जंगल में दो हफ्ते बाद जीवित पाया गया है, उनमें एक बच्चा 11 माह का, दूसरे बच्चे की उम्र 13 वर्ष, तीसरे की उम्र 9 वर्ष और चौथे बच्चे की उम्र महज 4 वर्ष है। अधिकारियों के अनुसार देश के स्वदेशी समुदाय के चार जीवित बच्चे हादसे के बाद संभवतः वह विमान से भाग निकले और फिर मदद के लिए भटकते रहे। उन्हें कैक्वेटा प्रांत में पाया गया। वह मदद पाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे।

यह भी पढ़ें: Amazon: भारत में 500 कर्मचारी बर्ख़ास्त

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक ट्वीट में कहा, “हमारी सेना द्वारा कठिन खोज के बाद, हमने उन चार बच्चों को जीवित पाया है जो ग्वावियारे में एक विमान दुर्घटना के बाद लापता हो गए थे।” “देश के लिए एक खुशी का क्षण है।”विमान ने हादसे से पहले एक तत्काल मेडे अलर्ट जारी किया था, क्योंकि यह अमेज़न (Amazon) प्रांत से ग्वावियारे प्रांत के एक शहर की यात्रा कर रहा था। मलबे की खोज में कुत्तों के साथ-साथ कोलंबिया की सेना और वायु सेना के हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर शामिल थे। बचावकर्मियों ने अपने बचाव के प्रयास के दौरान बच्चों द्वारा खाए गए फेंके हुए फलों और जंगल की वनस्पतियों से बने तात्कालिक आश्रयों को पाया। विमान सेसना 206मेज़ॅनस प्रांत में अरराकुआरा और ग्वाविया प्रांत के एक शहर सैन जोस डेल ग्वावियारे के बीच एक मार्ग पर सात लोगों को ले जा रहा था, जब इसने 1 मई के शुरुआती घंटों में इंजन की विफलता के कारण अलर्ट जारी किया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago