अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan को भारत-सऊदी की दोस्ती से मची चिढ़! अपनी इंटरनेशनल बेइज्‍जती पर हुआ आगबबूला

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान इन दिनों भारत के राजकीय दौरे पर हैं। इस बीच भारतीय राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी के साथ उनका भव्‍य स्‍वागत किया है। सऊदी प्रिंस की इस भारत यात्रा के दौरान अरबों डॉलर के समझौते होने जा रहे हैं। वहीं कभी भारत के खिलाफ सऊदी अरब का इस्‍तेमाल करने वाला पड़ोसी पाकिस्‍तान (Pakistan) अपने देश की जनता के साथ बेइज्‍जत होने को मजबूर हो गया है। ऐसे में पाकिस्‍तान लगातार सऊदी प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि कुछ मिनट के लिए ही सही लेकिन मोहम्‍मद बिन सलमान इस्‍लामाबाद जरूर आएं। पाकिस्‍तान की इस शर्मनाक स्थिति पर देश के विशेषज्ञ भड़क उठे हैं।

पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून में कामरान युसूफ लिखते हैं, ‘एक समय ऐसा भी था जब पाकिस्‍तान की प्रति व्‍यक्ति आय भारत से ज्‍यादा थी लेकिन आज हम दुनिया से कर्ज की गुहार लगा रहे हैं। पाकिस्‍तान का उस समय दुनियाभर में प्रभाव भी बहुत ज्‍यादा था। इस्‍लामिक देशों के संगठन ओआईसी की भले ही सऊदी अरब अध्‍यक्षता करता था लेकिन पर्दे के पीछे से उसे पाकिस्‍तान चलाता था। दुनिया के नेता जब दक्षिण एशिया की यात्रा पर आते थे तो वे कभी भी पाकिस्‍तान नहीं आने का साहस नहीं कर पाते थे। वे पहले पाकिस्‍तान में रुकते थे और फिर भारत जाते थे।

Pakistan भीख मांगता रहा, भारत तरक्‍की कर गया

कामरान ने बताया कि पाकिस्‍तान में जब सेना ने विद्रोह किया और उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए तब भी साल 1999 बिल क्लिंटन भारत जाते समय इस्‍लामाबाद में रुके थे। 9/11 के आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच समझौता कराया था ताकि पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान के मोर्चे पर अपना ध्‍यान लगा सके। अमेरिका ने इस दौरान पाकिस्‍तान को जमकर डॉलर दिए थे। इस दौरान जहां भारतीयों ने अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करना शुरू किया, वहीं पाकिस्‍तान लगातार दूसरे देशों की मदद पर ही निर्भर बना रहा।

ये भी पढ़े: G20 में Saudi Arab के प्रिंस की भारत से नजदीकी देख बौखलाया Pakistan, समिट के बाद भी भारत रुकेंगे क्राउन प्रिंस?

Pakistan कभी नहीं बदल सकता

पाकिस्‍तानी पत्रकार ने कहा कि भारत इस बदली हुई परिस्थिति में अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए प्रमुख सहयोगी बन गया। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लगातार विकास से न केवल पश्चिमी देश बल्कि खाड़ी के वे देश भी बिजनस करने को मजबूर हो गए जो अब तक पाकिस्‍तान के सहयोगी थे। भारत का बढ़ता प्रभाव जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान साफ नजर आया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी भले ही भारत का मजाक उड़ा लें लेकिन वे असलियत को नहीं बदल सकते हैं। भारत जहां तरक्‍की कर रहा है, वहीं पाकिस्‍तान के पास इस संकट से निकलने का रास्‍ता सूझ नहीं रहा है। पाकिस्‍तान ने अगर सूझबूझ दिखाया होता तो वह भी जी20 सम्‍मेलन में वह भी मौजूद होता।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago