यूक्रेन में भयानक तबाही मचाने वाले रूस (Russia) की धरती पर नया संकट मंडरा रहा है। दरअसल, रूस में शिवलुच ज्वालामुखी में बहुत तेज हलचल देखी गई है। बताया तो यह भी जा रहा कि ये कभी भी फट सकता है। इस बात की संबंधित अधिकारियों ने चेतावनी भी जारी कर दी है। नासा के मुताबिक, शिवलुच ज्वालामुखी पर सबसे शक्तिशाली विस्फोट 2009 में दर्ज किया गया था। इस बार रूसी अधिकारियों को इसके फटने से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान प्रभावित होने का अंदेशा है।
क्या बोले अधिकारी?
शिवलुच रूस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। ज्वालामुखियों पर अध्ययन करने वाले एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि विस्फोट कभी भी हो सकता है। शनिवार को इसने करीब 13000 फीट की ऊंचाई तक ज्वालामुखी की राख का ढेर दर्ज किया। अधिकारी का कहना है कि ज्वालामुखी (Volcano) में लावा लगातार विकसित हो रहा है। विस्फोट होने की स्थिति में लावा 10 से 15 किमी (9.32 मील) तक की स्पीड से आस-पास के इलाके को अपने आगोश में ले लेगा। यह कभी भी हो सकता है।
ये भी पढ़े: जंग के बीच रूस ने दागी महाविनाशक मिसाइल- दुनिया में मची खलबली- टेंशन में Zelensky
रूसी राज्य मीडिया आरआईए ने ट्वीट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि ज्वालामुखी बहुत गर्म हो चुका है। रात में यह काफी चमकता है। यहां यह गौर करने वाली बात है कि नासा के अनुसार, शिवलुच ज्वालामुखी पर सबसे शक्तिशाली विस्फोट 2009 में दर्ज किया गया था। कमचटका के सबसे बड़े ज्वालामुखियों में से एक शिवलुच का शिखर 3,283 मीटर (10,771 फीट) तक पहुंच गया है और पिछले 10,000 वर्षों में अनुमानित 60 बड़े विस्फोटों के साथ प्रायद्वीप के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…