अंतर्राष्ट्रीय

Russia से जंग को तैयार NATO! 25 देश, 10000 सैनिक और 250 लड़ाकू विमान, इतिहास का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास

नाटो (NATO) ने पश्चिमी सैन्य गठबंधन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एयरफोर्स ड्रिल शुरू कर दी है। जर्मनी की वायुसेना की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सोमवार से इस ड्रिल की शुरुआत हुई है। इस अभ्‍यास को संगठन के सदस्यों और साझेदारों के बीच एकता के प्रदर्शन के तौर पर अंजाम दिया जा रहा है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही रूस के साथ नाटो का तनाव बढ़ा गया है। ऐसे में इस अभ्‍यास को उसके लिए एक चुनौती भी करार दिया जा रहा है। इस अभ्‍यास को एयर डिफेंडर 23 नाम दिया गया है।

इस अभ्‍यास में 10,000 से सैनिक शामिल हैं

जर्मनी वायु सेना की तरफ से बताया गया है कि जापान जो नाटो (NATO) का साझीदार है, उसके अलावा सदस्‍यता के लिए आवेदन करने वाला स्वीडन भी इस अभ्‍यास का हिस्‍सा है। 25 सदस्‍य और साझेदार देशों के करीब 250 मिलिट्री एयरक्राफ्ट इसका हिस्‍सा हैं। 23 जून तक चलने वाले इस अभ्‍यास में 10,000 से सैनिक शामिल हैं। इस अभ्‍यास में सैनिक नाटो देश के सीमा के अंदर होने वाले हमलों का जवाब ड्रोन और क्रूज मिसाइलों से देने की ताकत का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इसका मकसद संकट की स्थिति में वायु सेना की क्षमताओं को बढ़ाना और तैयारियों को मजबूत करना है।

नाटो के इतिहास में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास एयर डिफेंडर 2023 की शुरुआत जर्मनी में हो चुकी है। इस युद्धाभ्यास के दौरान नाटो (NATO)देश रूस के खिलाफ हमले का अभ्यास करेंगे। इस अभ्यास में दो गैर नाटो देशों समेत 25 देश हिस्सा ले रहे हैं। एयर डिफेंडर 23 को नाटो के इतिहास का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास बताया जा रहा है।

इस युद्धाभ्यास में 25 देश शामिल

इस युद्धाभ्यास में 25 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से दो नाटो के सदस्य नहीं हैं। एयर डिफेंडर 23 में सबसे बड़ी भागीदारी अमेरिका की है। अकेले अमेरिका के 100 विमान इसमें हिस्सा ले रहे हैं। नाटो के एयर डिफेंडर 23 अभ्यास को रूस के खिलाफ युद्ध की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago