Nepal के नए PM शेर बहादुर देउबा और PM Modi की बातचीत से चिढ़ा चीन, मगर मोदी बोले नेपाल के हाथ मजबूत करेंगे

<p>
नेपाल में ओली का अध्याय फिल्हाल समाप्त हो गया है। अब नेपाल में देऊबा ने नया अध्याय शुरू किया है। नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और भारत-नेपाल संबंधों में और मजबूती लाने के संकेत दिए। पीएम शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निकटता से मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। उन्होंने गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट के अलावा देऊबा ने दोनों ओर के लोगों के बीच आपसी संपर्क को मजबूत बनाने की आकांक्षा व्यक्त की है। नेपाल का पीएम बनने के बाद किसी पड़ोसी से पहली बातचीत थी। नेपाल एक बार फिर भारत को प्रफ्रेंस दिए जाने से चीन चिढ़ गया। चीन ने नेपाल को कोरोना वैक्सीन पहले ही रोक दी थी। अब यह भी सुनने में आ रहा है कि बाकी सप्लाई को भी बॉर्डर पर ही रोक लिया है। </p>
<p>
ध्यान रहे, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करने पर देउबा को रविवार रात को बधाई दी थी। मोदी ने ट्वीट किया था कि‘‘प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई और सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’</p>
<p>
देउबा ने इस बधाई संदेश के लिए अपने भारतीय समकक्ष का धन्यवाद किया और दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बधाई संदेश देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।’’</p>
<p>
75 वर्षीय देउबा ने बहाल की गई प्रतिनिधि सभा में आसानी से विश्वास मत जीत लिया। इसी के साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच हिमालयी देश में आम चुनाव टल गए। नेपाली कांग्रेस के देउबा ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 मत हासिल किए। उन्हें उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 12 जुलाई को संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत प्रधानमंत्री बनाया गया था। देउबा को संसद का विश्वास हासिल करने के लिए कुल <strong>136 </strong><strong>मतों की आवश्यकता थी।</strong></p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago