अंतर्राष्ट्रीय

Nepal में किंग मेकर RSP, देऊबा बनेंगे PM, ओली की साजिश फेल, चीन को चपत

नेपाल  में  शेर बहादुर  देऊबा की कांग्रेस पार्टी भले ही सबसे बड़ी पार्टी और उनका गठबंधन सबसे बड़ा गठबंधन उभर कर सामने आया कुल मिलाकर मात्र 136 सीटें ही उनके पास है। नेपाल में सरकार बनाने के लिए कम से कम 138 सीटों की आवश्यकता होती है। शेर बहादुर देऊबा और प्रचण्ड के गठबंंधन को नेपाल की की नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने संजीवनी देने का काम किया है। आएसपी  नेपाल का किंग मेकर बनकर उभरी है।

ध्यान रहे कि खण्डित मतादेश के बीच चीन समर्थित केपी शर्मा ओली ने देऊबा-प्रचण्ड गठबंधन को तोड़ने की साजिशें रचीं थी। ओली ने यहां तक कह दिया था कि अगर प्रचण्ड नेपाली कांग्रेस से अपना गठबंधन तोड़ते हैं तो ओली उन्हें प्रधानमंत्री पद का समर्थन कर सकते हैं। प्रचण्ड और उनकी पार्टी ने संयम और विवेक से काम लिया, इसी बीच आरएसपी ने जैसे ही देऊबा-प्रचण्ड नीत गठबंधन को समर्थन दिया वैसे ही ओली के षडयंत्र की हवा निकल गई।

आरएसपी ने देऊबा और प्रचण्ड वाले गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है। आरएसपी ने गठबंधन दलों से भ्रष्टाचार मुक्त नौकरशाही और शासन में पारदर्शिता हासिल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। टेलीविजन क्षेत्र का चर्चित चेहरा रह चुके रबी लमिछाने द्वारा गठित आरएसपी 20 नवंबर को हुए चुनावों में चौथी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। पार्टी ने 20 सीट हासिल कीं।

प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में पांच दलों का गठबंधन 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 136 सीट हासिल करने के बाद साधारण बहुमत से दो सीट दूर है। आरएसपी के एक वरिष्ठ नेता बिराज भक्त श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘अगर हमारी भागीदारी के बिना नयी सरकार नहीं बन सकती है तो हम निष्क्रिय नहीं रह सकते।’’श्रेष्ठ काठमांडू-8 निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए हैं। नवगठित राजनीतिक दल ने काठमांडू शहर में चार सीट पर जीत हासिल की है। श्रेष्ठ ने कहा कि सरकार में शामिल होने से पहले, हम चाहते हैं कि गठबंधन दल प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त नौकरशाही में पारदर्शिता के लिए तत्काल जोर दें।

सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने मिलकर 47 सीट हासिल की हैं। इनमें सीपीएन-माओवादी केंद्र (32), सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट (10), लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (4) और राष्ट्रीय जनमोर्चा (एक) हैं। देश की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने गए जबकि शेष 110 आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुने गए।

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago