चीन नहीं, भारत की कोरोना वैक्सीन पर भरोसा, ग्यावली की दिल्ली यात्रा पर होगी बात

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली 14 जनवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह भारत-नेपाल ज्वाइंट कमीशन की बैठक में भाग लेंगे। नई दिल्ली में आयोजित बैठक के लिए भारत और नेपाल के अधिकारी दोनों देशों के बीच होने वाले समझौतों को लेकर तैयारियों में लगे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस एग्रीमेंट में स्वास्थ्य सेक्टर भी शामिल है। खासकर नेपाल चाहता है कि भारत से ही उसके देश में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाए।

<strong>वहीं दूसरी ओर नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के बीच प्रदीप कुमार का भारत दौरे पर सबकी निगाहे हैं। आपको बता दें कि नेपाल में ओली सरकार के इस्तीफा के बाद वहां चुनाव का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। नेपाल में 30 अप्रैल और 10 मई को चुनाव की तारीखों को तय किया गया है</strong>।

पिछले महीने ही भारत ने ग्यावली का दौरा फाइनल किया। इस यात्रा के दौरान ग्यावली का जोर है कि भारत की ओर से कोरोना वैक्सीन सप्लाई को सुनिश्चित करा लें। नेपाल चाहता है कि भारत में तैयार हो रहे कोरोना वैक्सान के 12 मिलियन डोज में से उसे भी उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, इससे पहले नेपाल को चीन से <strong>सिनोवैक वैक्सीन</strong> का ऑफर था। लेकिन चीनी वैक्सीन को दरकिनार कर ओली सरकार ने भारत से वैक्सीन आपूर्ती को तवज्जो दिया।

<strong>आपको बता दें कि भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने भारतीय वैक्सीन निर्माताओं और सरकार के अधिकारियों से कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। पिछले मंगलबार को नीलांबर की बैठक भारत बायोटेक के डायरेक्टर डा. वी कृष्ण मोहन से हुई थी। </strong>

वहीं, चीन की नेपाल में दखल बहुत ज्यादा है। वह नेपाल पर हर तरह का नियंत्रण स्थापित करने में लगा है। इस लिहाज से चीन ने नेपाल में बहुत सारा निवेश किया है। पिछले दिनों नेपाल में चल रहे घटनाक्रम में चीन का मकसद पीएम ओली पर अपना प्रभाव बनाकर कम्युनिस्ट पार्टी में बिखराव को रोकना था। हालांकि बहुत हद तक उसे इसमें सफलता नहीं मिली।
<h3>सीमा विवाद का मुद्दा उठने की आशा</h3>
इधर, भारत और नेपाल के बीच सीमा-विवाद गहरा गया था। पहले नेपाल में विवादित नक्शा बना जिसमें भारत के हिस्से को नेपाल ने अपना बताया था। कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल अपना बता कर भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा था। भारत के खिलाफ सीमा विवाद को लेकर सबूत जुटाने के लिए नेपाल ने एक कमेटी भी गठित कर दी थी। इस बीच, प्रदीप ग्यावली का भारत दौरा सीमा विवाद के हिसाब से भी महत्वपूर्ण है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रदीप कुमार ग्यावली  के बीच वार्ता में  भी सीमा विवाद का मुद्दा उठने की आशा है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago