अंतर्राष्ट्रीय

New York में चूहों के आतंक से निजात पाने के लिए निकाली नौकरी,सैलरी उड़ा देगी होश

New York Rat Problem:क्या आपको विदेश में नौकरी की तलाश है? क्या आपको चूहों से नफ़रत है? तो न्यूयॉर्क सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (New York City, USA) की एक नौकरी आप ही के लिए है। इस सरकारी नौकरी में आपको कुछ नहीं करना है, बस चूहों को पकड़कर मारना है। सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि न्यूयॉर्क शहर में चूहे एक बड़ी समस्या हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए विदेश में एक अनोखा काम किया है। दरअसल, अब न्यूयॉर्क शहर की ओर से चूहों को खत्म करने के लिए एक नई योजना बनाई गई है जिसके लिए अब चूहों को खत्म करने के लिए एक नई नौकरी निकाली गई है। इस नौकरी की सैलरी इतनी है, जितनी भारत में कई बड़ी सरकारी नौकरियों में भी नहीं होती। वैसे न्यूयॉर्क में चूहों का आतंक कोई नई बात नहीं है। क्योंकि 18वीं सदी से ही यहां बड़ी संख्या में चूहे रहे हैं। यहां के चूहे बड़ी संख्या में बीमारी फैलाते हैं। लेकिन इनकी आबादी अब हद से ज्यादा बढ़ गई है।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स (Eric Adams) के प्रशासन ने डायरेक्टर ऑफ रोडेन्ट मिटिगेशन की पोस्ट निकाली है। रोडेन्ट विज्ञान का शब्द है, जिसमें चूहे और गिलहरी जैसे कई जीव आते हैं। फिलहाल यहां खास तौर पर चूहे की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि चूहों की सेना को हराने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़े:Rats Hacks:बिना मारे ऐसे पाएं चूहे के आतंक से छुटकारा,फॉलो करे ये आसान स्टेप्स

इसके लिए 1.20 लाख डॉलर से 1.7 लाख डॉलर (97.70 लाख- 1.38 करोड़ रुपए) की सैलरी मिलेगी। जॉब के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदकों में कीड़ों के लिए उग्रता होनी चाहिए। चूहों के प्रति उसमें हत्यारा प्रवृत्ति होनी चाहिए। यह पोस्ट ऐसे समय में निकाली गई है, जब बड़े पैमाने पर लोगों से चूहों की शिकायत मिल रही है। दो साल पहले से अगर तुलना की जाए तो 2022 के आठ महीने के अंदर ही चूहों की आबादी 70 फीसदी बढ़ गई है। एडम्स के चूहों के खिलाफ चलाए जा रहे इस मिशन को उनके विरोधी एक ध्यान भटकाने वाली कार्रवाई मान रहे हैं। उनका कहना है कि न्यूयॉर्क में बढ़ते कूड़े से ध्यान भटकाने की ये कोशिश है।

दोगुनी है चूहों की आबादी

इसके साथ ही एक नया नियम यह भी निकाला गया है कि रात 8 बजे के बाद से फुटपाथ पर कूड़ा डालने वाले मकान मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कचरा अभी बाहर निकालने का समय शाम चार बजे के बाद का है। मेयर ने पिछले महीने कहा था, ‘मैं पहले भी यह साफ कर चुका हूं। मुझे चूहों से नफरत है और हम कुछ चूहों को मारने वाले हैं।’ 2014 के एक स्टडी में यह बात सामने आई थी न्यूयॉर्क के लोगों की कुल संख्या से दोगुना चूहों की आबादी है। यहां लगभग 1.8 करोड़ चूहे हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago