अंतर्राष्ट्रीय

Kim Jong Un हथियारबंद ट्रेन से रूस पहुंचे, जानें क्‍यों प्‍लेन से नहीं चलते हैं उत्‍तर कोरिया के तानाशाह

Kim Jong Un Train: उत्तर कोरिया के तानाशाह रूस के व्‍लादिवोस्‍तोक पहुंच चुके हैं। किम जोन बहुत कम ही उत्‍तर कोरिया के बाहर जाते हैं, एक बार फिर अपनी ट्रेन से रूस से पहुंचे हैं। सोमवार को पीले रंग की पट्टी वाली गहरे हरे रंग की ट्रेन को उस सीमा पर देखा गया जहां रूस, चीन और उत्तर कोरिया मिलते हैं। इसके खास रंग की वजह से यह ट्रेन और भी ज्‍यादा अनोखी हो जाती है। किम प्‍लेन से भी बहुत कम सफर करते हैं और वह सिर्फ अपनी इसी बख्‍तरबंद ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं। किम की इस ट्रेन को पटरियों पर दौड़ता हुआ किला कहा जाता है।

किम के पास तीन ट्रेनें

किम के पिता और उनके दादा भी ट्रेन से ही सफर करते थे। किम चार साल से ज्‍यादा समय के बाद उत्‍तर कोरिया के बाहर पहली ज्ञात यात्रा पर गए हैं। वह इस बार रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ शिखर वार्ता करने वाले हैं। किम की ट्रेन को समझ पाना बहुत ही मुश्किल है। साल 2009 में, दक्षिण कोरिया में चोसुन मीडिया आउटलेट ने किम के पिता, किम जोंग इल के द्वारा इस्तेमाल की जा रही ट्रेन पर एक आर्टिकल जारी किया था। इस आर्टिकल में अनुमान लगाया था कि इसके इंजन में करीब 90 कारों का बोझ संभालने की क्षमता है। वर्तमान समय में यह क्षमता 21 कारों तक ही रह गई है। कुछ और रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दो और ट्रेनें किम की मेन ट्रेन के साथ सफर करती हैं।

ये भी पढ़े: सनकी पर परमाणु बम गिराएगा US और दक्षिण कोरिया? Kim Jong-un की Biden को सीधी धमकी

स्‍टालिन ने की थी गिफ्ट

इस ट्रेन में किम के अफसरों के लिए बेडरूम और कॉन्‍फ्रेंस हॉल तक हैं। इसके इंटीरियर की कुछ तस्वीरें कुछ साल पहले आई थीं। लेकिन साल 2018 में जारी एक वीडियो में किम को गुलाबी सोफे पर एक ट्रेन कार में टॉप चीनी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिखाया गया था। बुलेटप्रूफ साइडिंग के कारण यह ट्रेन बाकी मॉर्डन ट्रेनों की तुलना में बहुत कम स्‍पीड से चलती है। अनुमान लगाया गया है कि यह उत्तर कोरिया की पटरियों पर करीब 28 मील यानी 45 किलोमीट प्रति घंटे की गति से चलती है। उनके बेटे, किम जोंग इल, प्‍लेन में सफर करने से डरते थे और ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते थे। साल 2010 में, उनके पूर्व बॉडीगार्ड ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को बताया कि उत्तर कोरिया के नेता को डर था कि अगर वह प्‍लेन से यात्रा करेंगे तो उनके दुश्मन उन्हें गोली मार देंगे। अगले ही साल यानी 2011 में किम की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई। उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया की मानें तो जब उनकी मृत्यु हुई तो वह ट्रेन में थे। किम जोंग उन ने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago