अंतर्राष्ट्रीय

दो महीने में 50 से ज्यादा मिसाइल टेस्ट- Joe Biden के लिए टेंशन बना ये देश

North Korea Missile: रूस और यूक्रेन के बाद दुनिया एक और जंग नहीं सह सकती है। इन्हीं दोनों के चलते इस वक्त पूरी दुनिया में मंदी का असर है। अभी कोरोना ने कम दुनिया के अर्थव्यवस्थाओं की कमर तोड़ी थी कि रूस-यूक्रेन जंग ने और ज्यादा तोड़ दिया। खासकर पश्चिमी देशों में बुरा हाल है। अब दूसरी जंग के भी आसार तेज होते नजर आ रहे हैं। किम जोंग उन (Kim Jong Unn) लगातार मिसाइल टेस्ट कर अपनी ताकत दिखा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन उत्तर कोरिया ने मिसाइल दाग (North Korea Missile) कर अमेरिका को चेतावनी दी है। सबसे बड़ी बात यह कि, उत्तर कोरिया की ये मिसाइल (North Korea Missile) अमेरिका तक तबाही मचा सकती है। सिर्फ 2 महीने में उत्तर कोरिया ने 50 से ज्यादा मिसाइलों का परीक्षण किया है जो दुनिया के लिए ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- Israel की नई Army देख दुनिया हैरान! ऐसा जुगाड़ की अब नहीं जायेगी सैनिकों की जान

अमेरिका तक तबाही मचाने वाली मिसाइल का परीक्षण
जापान के रक्षा मंत्री यासुकाज़ु हमादा ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल को दागा है वह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) है। इस मिसाइल की रेंज 15,000 किमी है जो अमेरिका तक पहुंच सकती है। ये मिसाइल 200 किमी दूर होक्काइडो के उत्तरी प्रशांत में ओशिमा-ओशिमा द्वीप के पश्चिम में गिरा। मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के करीब से फायर किया गया। किशिदा ने इस लॉन्च को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि मिसाइल होक्काइडो के उत्तरी क्षेत्र से दूर जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर पानी में गिरा है। उधर अमेरिका ने इस मिसाइल लॉन्च की निंदा की है, जबकि दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के खिलाफ मजबूत निवारक उपाय अपनाने के आदेश दिए हैं। उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चो सोन ह्यू ने गुरुवार को कहा था कि किसी भी अमेरिकी सैन्य वृद्धि के कठोर परिणाम होंगे।

दो महीने में दागी 50 से ज्यादा मिसाइलें
उत्तर कोरिया ने सिर्फ पिछले दो महीने में लगभग 50 से ज्यादा मिसाइलें दागी। इसमें से ज्यादातर कम दूरी की हैं लेकिन, शुक्रवार को जो मिसाइल लॉन्च किया उसने दुनिया में हलचल मचा दी। क्योंकि, अभी तक जो मिसाइल लॉन्च हो रहे थे वो सिर्फ जापान और दक्षिण कोरिया को निशाना बना सकते थे। लेकिन, ICBM का लॉन्च अमेरिका को एक सीधी चेतावनी है, क्योंकि ये मिसाइल परमाणु हथियार के साथ अमेरिका तक पहुंच सकता है। जो सुपर पावर के लिए ठीक नहीं है। उत्तर कोरिया का उतावलापन दुनिया के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि, अमेरिका के खिलाफ वो कदम उठाता है तो उसे चीन के साथ रूस का भी साथ मिल सकता है। चीन से उत्तर कोरिया की काफी अच्छी बनती है। ऐसे में अमेरिका के लिए ये बेहद ही गंभीर बात है। जो बाइडन को बहुत ही जल्द कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- PM Modi से मिलने का असर, UK पहुंचते ही Rishi Sunak ने इंडियंस को दिया गिफ्ट

– इस मिसाइल की स्पीड आवाज की रफ्तार से 22 गुना ज्यादा है
– रिपोर्ट के अनुसार लॉफ्टेड ट्रेजेक्टरी से होते 6,100 किमी की ऊंचाई तक गई
– लॉफ्टेड ट्रेजेक्टरी में मिसाइल अंतरिक्ष में काफी ऊपर तक जाती है
– कोरियायी प्रायद्वीप में बढ़ते अमेरिकी सेना के कारण उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago