उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अब तक भी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमेरिका के साथ-साथ कई देशों की चेतावनी के बाद भी उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल टेस्ट करने में जुटा हुआ है। हाल ही में एक बार फिर खबर आ रही है कि उत्तर कोरिया ने एक पनडुब्बी से दो रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह परीक्षण रविवार को अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं द्वारा बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने से एक दिन पहले किया गया। इसी के साथ उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की। आधिकारिक मीडिया ने बताया कि मिसाइल लॉन्च अमेरिका और दक्षिण कोरिया को जवाब देने के उत्तर कोरिया के संकल्प को दिखाता है।
उत्तर कोरिया की ओर से रविवार को किए गए इस मिसाइल परीक्षण से संकेत मिलता है कि वह 11 दिनों तक चलने वाले अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के दौरान लगातार अपने हथियारों के परीक्षण संबंधी गतिविधियाों को जारी रखेगा। पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को अपने प्रतिद्वंद्वियों की ‘‘युद्ध संबंधी तैयारियों और रणनीतियों’’ से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था। KCNA ने आगे कहा कि उत्तर कोरिया का लक्ष्य परमाणु हथियारों के साथ मिसाइल का टेस्ट करना है।
ये भी पढ़े: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन की धमकी, सहमा दक्षिण कोरिया
शुरू हुआ फ्रीडम शील्ड युद्धाभ्यास
सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया ने आक्रमण का पूर्वाभ्यास बताया है। इसके साथ ही उसने तर्क दिया है कि परमाणु हथियार उसकी आत्मरक्षा के लिए जरूरी हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने सोमवार के तड़के अपना फ्रीडम शील्ड अभ्यास शुरू किया। 2018 के बाद दोनों देश पहली बार इतने बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं।
दो घंटे तक हवा में रही मिसाइल
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से लगातार दी जा रही न्यूक्लियर धमकी के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में एक बड़ा संकट देखने को मिल रहा है, जिसके चलते यह युद्धाभ्यास किया जा रहा है। साल 2022 में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल टेस्ट किए। सियोल में इवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लीफ-एरिक इस्ले ने कहा, ‘पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइलों को अमेरिका और उसके सहयोगियों को गंभीरता से लेना चाहिए।’ उत्तर कोरिया ने बताया कि यह मिसाइल दो घंटे तक हवा में रहा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…