अंतर्राष्ट्रीय

सनकी किम जोंग का ये विनाशकारी हथियार समुद्र में ला सकता है सुनामी, खौफ में बड़े-बड़े युद्धपोत

मिसाइलों और हथियारों का भूखा उत्तर कोरिया (North Korea) का सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) ने एक बार फिर से अमेरिका और पड़ोसी देशों को टेंशन दे दी है। अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए उ. कोरिया ने एक बार फिर से मिसाइल का परीक्षण किया है। उसकी इन नई ताकत से एक बार फिर पड़ोसी देशों समेत अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। दरअसल ये हथियार न सिर्फ कोरियाई प्रायद्वीप पर बल्कि समूचे विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। उत्तर कोरिया ने शनिवार को दावा किया कि उसने पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम एक और ड्रोन का इस हफ्ते परीक्षण किया। इस ड्रोन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह नौसेना के पोतों को तबाह कर दे।

वहीं चार दिन तक चले इस परीक्षण की खबर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के परमाणु संबंधी दूतों की दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई बैठक के एक दिन बाद आई है। इस बैठक में तीनों देशों के दूतों ने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु खतरे पर चर्चा की और उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम का वित्त पोषण करने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया।

उत्तर कोरिया की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी’ (केसीएनए) ने कहा कि ड्रोन का नाम ‘होइल-2’ है, जिसका मतलब सुनामी या ज्वारीय लहरें होता है। यह 71 घंटे से ज्यादा वक्त तक पानी के नीचे घूमता रहा और फिर इसने पूर्वी शहर तानचोन के पास शुक्रवार को एक लक्ष्य को भेद दिया।

ये ड्रोन लाएगा रेडियोएक्टिव सुनामी ?

यही नहीं केसीएनए ने यह भी कहा की परीक्षण ने साबित कर दिया है कि हथियार एक हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बना सकता है और इसमें ‘घातक हमले करने की क्षमता है।’ उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने पिछले महीने खबर दी थी कि उसके देश ने ‘हेइल-1’ नाम के एक अन्य ड्रोन का परीक्षण किया है। मीडिया ने दावा किया था कि यह ड्रोन ‘रेडियोएक्टिव सुनामी’ पैदा करने में सक्षम है, जो दुश्मन के पोतों को पूरी तरह नष्ट कर देगा।

ये भी पढ़े: America देगा जापान को बेहद घातक मिसाइल,North Korea को दिखाएगा अपना ब्रह्मास्त्र

पहला ड्रोन पिछले महीने हुआ टेस्ट

पिछले महीने अंडरवॉटर ड्रोन की टेस्टिंग के साथ किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास रोकने की चेतावनी दी थी। ड्रोन परीक्षण में पानी के 260 से 500 फीट नीचे तक गया था। यह 59 घंटे तक पानी में रहा और फिर इसने गैर-परमाणु हथियारों को तबाह कर दिया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago