उत्तर कोरिया (North Korea) की हथियारों की सनक तो सारी दुनिया जानती है। अभी तक उत्तर कोरिया सिर्फ मिसाइल लांच के लिए तनाव बढ़ाता था। लेकिन अब उसने एक परमाणु हमला करने में सक्षम पनडुब्बी लॉन्च किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया KCNA ने बुधवार को बताया कि एक नई शैली की सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी लॉन्च की गई। इस समारोह में सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग ने कहा, ‘नई पनडुब्बी उत्तर कोरिया की नौसेना की पानी के अंदर आक्रमक साधनों में से एक है। ये अपने लड़ाकू मिशन को अंजाम देगी।’
केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक इस पनडुब्बी का नाम ‘हीरो किम कुन ओके’ है, जो उत्तर कोरिया (North Korea) की नौसेना को मजबूत करने के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगा। केसीएनए के मुताबिक किम ने कहा, ‘नौसेना पोत-निर्माण उद्योग के विस्तार के अभियान में पीछे हटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि यह बिना किसी असफलता के पूरा किया जाने वाला प्राथमिक कार्य है।’ यह घोषणा तब हुई है जब उत्तर कोरिया ने हाल ही में बताया कि उसने अमेरिका को चेतावनी देने के लिए मिसाइल हमले का सिमुलेशन किया है।
केसीएनए ने तब रिपोर्ट में कहा था कि यह सिमुलेशन अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से किए गए संयुक्त सैन्य अभ्यास का जवाब है। 31 अगस्त को अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने लाइव फायर अभ्यास किया था। सियोल में मई में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतियों ने सैन्य सहयोग बढ़ाने का वादा किया था और उत्तर कोरिया की ओर से इस साल एक दर्जन से ज्यादा मिसाइल टेस्ट किया गया था। जबकि इससे पहले 2021 में आठ और 2020 में सिर्फ चार टेस्ट हुए थे।
उत्तर कोरिया (North Korea) अपने देश की स्थापना का 75वीं सालगिरह मनाने वाला है। इस बीच ऐसी भी खबरें आई हैं कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए जल्द रूस की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि रूस यूक्रेन में अपने युद्ध में इस्तेमाल के लिए सैन्य उपकरण हासिल करने की कोशिश कर रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि किम इस महीने के भीतर रूस की यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें: North Korea का सनकी तानाशाह परमाणु हमले का अभ्यास कर अपने दुश्मनों दे रहा चेतावनी!
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…