पाकिस्तान(PAK) पहले ही आर्थिक संकट की चौतरफा मार झेल रहा है। पुरे पाकिस्तान(PAK) में इस समय हलचल मची हुई है। यह हलचल आर्थिक संकट से ज़्यादा POK में है। पुंछ में 20 अप्रैल को जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।भारत में पाकिस्तान(PAK) के राजदूत रह चुके अब्दुल बासित ने तो यहां तक कह दिया है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। हालांकि, बासित ने यह भी कहा है कि जी20 समिट को देखते हुए फिलहाल भारत (India) ऐसा कदम नहीं उठाएगा। पुंछ हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला ऐसे समय पर किया गया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलने वाले अब्दुल बासित बिलावल की इस यात्रा के भी खिलाफ हैं। बासित ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय कानून आतंकियों को भारतीय सैनिकों के खिलाफ इस तरह के हमले की अनुमति देता है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकियों ने भारतीय सेना के एक ट्रक को स्टिकी बम से निशाना बनाया था। हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। ये जवान रोजा इफ्तार के लिए खाने का सामान लेकर जा रहे थे।हमले के बाद सेना ने पुंछ के घने जंगल में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था। अब पाकिस्तान (PAK) को लगता है कि भारत इसका बदला सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर ले सकता है। यही कारण है कि पूरे पाकिस्तान में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।
बासित ने दावा किया कि भारत बिलावल को दिए गए न्योते को वापस नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कई लोग बालाकोट की तरह से सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहे हैं लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। बाशित ने कहा कि भारत के पास अभी जी-20 और एससीओ की अध्यक्षता है और इस वजह से जब तक इन दोनों ही वैश्विक संगठनों की बैठकें संपन्न नहीं हो जाती हैं, तब तक वह कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: Pakistan से तबाही का नया मंजर! Mpox का पहला मामला मिलने से हड़कंप, जानें-लक्षण और खतरा
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…