पाकिस्तानः निजाम बदला नीयत और नीति वही, पीएम बनते ही शहबाज ‘शरीफ’ ने कश्मीर पर दिखाई ‘गुण्डई’

<div id="cke_pastebin">
<p>
पाकिस्तान की राजनीति में जो नौटंकी चली उसे पूरी दुनिया ने देखा। ना सिर्फ देखा बल्कि देश के हालात का मजाक भी बनाया गया। पाकिस्तान में जहां एक ओर आर्थिक स्थिति गंभीर है तो वहीं विपक्ष ने इमरान खान को इतना मजबूर कर दिया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। पाकिस्तान के नए प्रधानंत्री शहबाज शऱीफ को बनाया गया है। लेकिन, ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की राजनीति भारत के नाम से शुरू होती है और भारत के ही नाम पर खत्म होती है।</p>
<p>
इमरान खान ने भी सरकार की शुरुआत भारत के नाम से किया और जब सरकार गिरने लगी तो जमकर भारत की तारीफ करने लगे। अब शहबाज शरीफ भी यही कर रहे हैं। पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों के आका ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। ये वही पाकिस्तान है तो अपने अपने यहां आतंकियों को पनाह देता है और जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाता है। लेकिन, जब भी मौका मिलता है तो कश्मीर का राग अलापना नहीं छोड़ता। शहबाज शरीफ ने कहा कि, हम बदकिस्मती से भारत से बेहतर संबंध नहीं बना सके। नवाज शरीफ ने भारत से बेहतर संबंध चाहा था। अगस्त 2019 में कश्मीर के साथ जो हुआ, आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया। हमने कोई कदम उठाया? पाकिस्तान ने कश्मीर मसले को अंतररष्ट्रीय स्तर पर उठाया कि कश्मीरियों के साथ क्या हश्र हो रहा है? कश्मीर की वादी में कश्मीरियों का खून बह रहा है। वहां की वादी कश्मीरियों के खून से सुर्ख हो गई है। दरअसल, शहबाज को कश्मीर के नाम पर दर्द होना लाजमी है। क्योंकि, यहां खून तो बह रहा है लेकिन, कश्मीरियों का नहीं आतंकियों का। इन दिनों सेना आतंकियों को खोज-खोज के मार रही है। ऐसे में पाकिस्तान पूरी तरह बौखला उठा है। तो यह दर्द उठना लाजमी है।</p>
<p>
शहबाज शरीफ ने आगे कहा- हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन मसला-ए-कश्मीर को हल किए बिना अमन कायम नहीं हो सकता। हम कश्मीरियों के लिए हर फोरम पर आवाज उठाएंगे। राजनयिक स्तर पर काम करेंगे। उन्हें सपोर्ट देंगे। वे हमारे लोग हैं। मैं पीएम मोदी को यह सलाह दूंगा कि आप समझें कि दोनों ओर गरीबी है, बेरोजगारी है। हम अपना और अपने आने वाले नस्लों का नुकसान क्यों करना चाहते हैं? आइए कश्मीर मसले को कश्मीरियों के उमंगों के मुताबिक तय करें। भारत और पाकिस्तान खुशहाली लेकर आएं।</p>
<p>
इसके साथ ही चीन को पाकिस्तान का सुख दुख का साथी बताते हुए शहबाज ने कहा कि, चीन पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी है और उसने हर बार पाकिस्तान का साथ दिया है। शहबाज ने यह तक कहा कि, चीन से हमारी दोस्ती नहीं छीन सकता और ये दोस्ती कयामत तक रहेगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि हम शी जिनपिंग के शुक्रगुजार हैं और हम CPEC पर और तेजी के साथ काम करेंगे।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago