अंतर्राष्ट्रीय

अंदर से जलने लगा Pakistan, सेना के विमान पर हमला- मारे गए इतने सैनिक

Attack on Pakistan Army: आतंकवाद का गढ़ पाकिस्तान ने जब आतंकियों को जन्म देने शुरू किया था तो उसे अंदाजा नहीं था कि यही आतंकी एक दिन उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी बन जाएंगी। ये आतंकि इतने बड़े नासूर बन गये हैं कि पाकिस्तान बुरी तरह उसमें उलझ गया है। आर्थिक तंगी और बाढ़ से जूझ रहे इस मुल्क में आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। अब आतंकी पाकिस्तान को ही दो टुकड़े करना चाहते हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि, पाकिस्तानी सेना का विमान (Attack on Pakistan Army) एक हमले में मार गिराया गया है। इस हमले में टॉप के दो अधिकारियों समेत 6 पाकिस्तानी सैनिकों (Attack on Pakistan Army) की मौत हो गई है। आखिर पाकिस्तानी सेना पर ये हमला किया किसने? आईए जानते हैं…

यह भी पढ़ें- 75 साल में पाकिस्तान के 5 टुकड़े! नॉर्थ वजीरिस्तान, बलूचिस्तान और सिंध, बाकी 2 और कौन देखें रिपोर्ट

हेलिकॉप्टर क्रैश में में दो मेजर संग 6 सैनिकों की हुई मौत
दरअसल, पाकिस्तान की सेना के दो मेजर रैंक के अफसरों समेत 6 सैन्य अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। ये घटना सोमवार सुबह बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में हुई है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर की ओर से बताया गया है कि, हादसे में मरने वाले सैनिकों में दो पायलट भी हैं। बलूचिस्तान में बीते दो महीने के अंदर ये दूसरी बार है जब सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। इससे पहले अगस्त में भी ऐसी ही घटना हुई थी। तब हेलिकॉप्टर क्रैश की जिम्मेदारी बलूचिस्तान के विद्रोही संगठन ने ली थी। ऐसे में इस घटना को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है कि विमान पर बलूचिस्तान के विद्रोही संगठन ने ही टारगेट किया है।

इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना पर हो चुका है हमला
इससे पहले 1 अगस्त को बलूचिस्तान में ही विद्रोहियों के इलाके में पाकिस्तान सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस घटना में लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। बलूचिस्तान के लासबेला जिले में यह चॉपर क्रैश हुआ था। शुरुआत में इसे हादसा बताया जा रहा था, लेकिन अगले ही दिन बलूच विद्रोहियों ने दावा किया था कि विमान को उन्होंने ही मार गिराया।

कुछ भी कहने से बच रही पाकिस्तानी सेना
इस घटना को लेकर पाकिस्तान सेना कुछ भी कहने से बच रही है। सेना का कहना है कि इंजीनियर्स की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि वात्सव में विमान के साथ क्या हुआ था। पाकिस्तान में विपक्ष के नेता फवाद चौधरी का इस घटना पर बयान आया है। उनका कहना है कि, हेलिकॉप्टरों की उड़ान खतरनाक होती जा रही है। इंजीनियर ही इस हादसे की जांच करेंगे तो पता चलेगा कि विमान में खामी थी या फिर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि मरने वाले सभी लोग युवा थे और यह सेना के लिए भी बड़ा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान में बेगुनाहों को मार रही Javed Bajwa की फौज, एक महीने में 48 की कर दी हत्या और इतने लापता

पाकिस्तानी अर्मी से तंग आ चुके हैं बलूचिस्तान के लोग
हालांकि, पाकिस्तान सेना की ओर से को जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन संभावना ऐसी ही जताई जा रही है कि बलूचिस्तान के विद्रोही संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने आतंक मचा रखा है। यहां से किसी को भी किसी भी वक्त आर्मी उठा कर ले जाती है और फिर उसका कोई पता नहीं चलता। इसके साथ ही औरतों की जिंदगी तो नर्क बना दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि, पाकिस्तान आर्मी छोटी बच्चियों तक का रेप करती है। उन्हें प्रताड़ित करती है। उसके इन्हीं सारे कृत्यों के चलते बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी उसके खिलाफ है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago