इमरान खान ने जब से कबूल किया है कि उनके पास देश चलाने के पैसे नहीं है, तब से मुल्क में बवाल हो रहा है। आलम ये है कि मुल्क चलाने के लिए इमरान खान को कटोरा लेकर दूसरे देशों के सामने भीख मांगनी पड़ रही है। पर एक कहावत है कि रस्सी जल गई बल नहीं गया… ये कहावत इमरान खान के नेताओं पर पूरी तरह सटीक बैठती है। खाने के लाले होने के बावजूद भी नेता अपनी अकड़ दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर के लिए सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई जा रही है।
سلوك وزير خارجية #باكستان برفع رجله في مواجهة السفير السعودي سوء أدب غير مقبول إطلاقاً ، فمن آداب الإسلام احترام الضيف وإكرامه. pic.twitter.com/R35C91OCKo
— عبدالعزيز التويجري A. Altwaijri (@AOAltwaijri) December 30, 2021
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया को मिला अपना परमानेंट कैप्टन, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का है लवर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की एक तस्वीर में वह पाकिस्तान में सऊदी राजदूत के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं। कुरैशी की इस हरकत को लेकर लोगों में नाराजगी है। उनके अपने ही उन्हें निशाना बना रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कर्ज देने पर सहमति जताई थी। इस्लामाबाद में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैद अल मलकी के सामने अकड़कर बैठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया है। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं और 12वीं पास वालों की इंडियन आर्मी होगी भर्ती, बस इस पते पर भेज दें अपना बायोडाटा
दरअसल, तस्वीर में कुरैशी अपना जूता सऊदी राजदूत की ओर किए दिखाई दे रहे हैं, जिसे अपमान करार दिया जा रहा है। सऊदी के लोग तो पाक मंत्री की इस बेहूदगी पर नाराज हैं, पाकिस्तान में भी उन्हें लेकर गुस्सा है। वो इसे 'अपमान' और 'गैर-इस्लामी' बता रहे हैं। ISESCO के पूर्व निदेशक जनरल अब्दुलअजीज ओथमान अल्टवाइजरी ने शाह महमूद कुरैशी के इस अंदाज को गैर-इस्लामिक बताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है- 'सऊदी राजदूत की तरफ विदेश मंत्री का पैर दिखाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है, अतिथि का सम्मान करना इस्लाम का शिष्टाचार है।' आपको बता दें कि इसी साल नवंबर में पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए इमरान खान ने सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर कर्ज लिए हैं।