पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों की भीड़ ने दुकान से चोरी करने के आरोप में चार महिलाओं को जमकर पीटा। यही नहीं उनके कपड़े तक फाड़ डाले और सड़क पर घसीटा गया। घटना सोमवार की बतायी जा रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिलाओं की मानें तो वो प्यास के चलते उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर पानी की बोतल मांगने आई थी। लेकिन दुकान के मालिक ने उनपर चोरी के इरादे से घुसने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। महिलाओं को एक घंटे तक सड़कों पर निर्वस्त्र परेड कराया गया।
This is the real face of Pakistan, but it is difficult for the blind to see the truth written on the wall. Apologists for burning incident of a Sri Lankan citizen will also give arguments for the shocking incident in which two women were made naked for theft in Faisalabad today. pic.twitter.com/A0dAg5zLQJ
— Ihtesham Afghan (@IhteshamAfghan) December 7, 2021
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में महिलाएं आस-पास के लोगों से विनती करती हुई नजर आ रही है कि वो उन्हें जिस्म ढकने दें लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था। बल्कि लोग उन्हें लाठियों से पीटा गया। इस घटना को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। घटना के कुछ वीडियो सामने आने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की बात कही। पंजाब पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए बताया – 'हमने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।'
This is 100% fake cover up story. They kept one women inside shop, stripped her off. The second older one can be in CCtv she requested to leave her. #Faisalabad stop disrespecting women to justify this animal act. #sailkot #Pakistan. Sorry cannot share whole video, not sharable https://t.co/rOZ3OvQcka pic.twitter.com/Cp4pKWsVFy
— Farooq Buzdar (@DrFarooqBuzdar1) December 7, 2021
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत पांच संदिग्धों और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है। लोगों ने भीड़ में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।