Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में चोरी के आरोप में भीड़ ने महिलाओं के फाड़े कपड़े, सड़कों पर घसीटा, डंडों से की पिटाई

courtesy google

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों की भीड़ ने दुकान से चोरी करने के आरोप में चार महिलाओं को जमकर पीटा। यही नहीं उनके कपड़े तक फाड़ डाले और सड़क पर घसीटा गया। घटना सोमवार की बतायी जा रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिलाओं की मानें तो वो प्यास के चलते उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर पानी की बोतल मांगने आई थी। लेकिन दुकान के मालिक ने उनपर चोरी के इरादे से घुसने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। महिलाओं को एक घंटे तक सड़कों पर निर्वस्त्र परेड कराया गया। 

यह भी पढ़ें- चीन चोरी-छिपे बना रहा घातक मिसाइल, दुनिया में कहीं भी कर सकता है अटैक, जानें ड्रैगन का खौफनाक प्लान

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में महिलाएं आस-पास के लोगों से विनती करती हुई नजर आ रही है कि वो उन्हें जिस्म ढकने दें लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था। बल्कि लोग उन्हें लाठियों से पीटा गया। इस घटना को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। घटना के कुछ वीडियो सामने आने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की बात कही। पंजाब पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए बताया – 'हमने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।'

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: कुंडली में दोष के कारण नहीं हो रही आपकी शादी तो तुरंत करें ये उपाय, घर बजने लगेगी शहनाई

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत पांच संदिग्धों और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है। लोगों ने भीड़ में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।