अंतर्राष्ट्रीय

Imran khan के मार्च से पाकिस्तानी सत्ता में हड़कंप,इस्लामाबाद की सुरक्षा सेना के हवाले

कुछ महीने पहले अपनी कुर्सीं गंवाने के बाद इमरान खान (Imran khan) की छटपटाहट अब काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके बाद लाहौर से इस्लामाबाद के लिए वो बहुप्रतिक्षित ‘हकीकी आजादी’ मार्च की शुरुआत कर चुके हैं। इस मार्च में वो पाक पीएम शहबाज शरीफ के अलावा सेना और आईएसआई को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में अब इमरान खान (Imran khan) के आजादी मार्च से शहबाज शरीफ सरकार घबराई हुई है। दरअसल, उन्हें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों से इस्लामाबाद की सुरक्षा का डर सता रहा है।

मालूम हो इससे पहले इमरान खान (Imran khan) ने नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री रहते 2014 में लाहौर से इस्लामाबाद तक आजादी मार्च निकाला था। इस दौरान व्यापक तौर पर हिंसा हुई और इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री निवास पर हमला किया था। इस घटना में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए थे। ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार पुरानी घटना से सबक सीखते हुए पहले से ही सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम करने जा रही है। चार नवंबर को इमरान खान अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में प्रवेश करेंगे। इस बीच पाकिस्तानी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ऐलान किया है कि इस्लामाबाद की सुरक्षा में पाकिस्तानी सेना को तैनात किया जाएगा।

पाकिस्तानी गृहमंत्री बोले- हम सेना बुला रहे

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इस्लामाबाद को पीटीआई के लॉन्ग मार्च के दौरान किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तानी सशस्त्र बलों को बुला रहे हैं। इसमें पाकिस्तानी सेना के अलावा रेंजर्स भी शामिल हैं। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट पहले ही इमरान खान के लाहौर से इस्लामाबाद तक लॉन्ग मार्च पर रोक लगाने से इनकार कर चुकी है। पाकिस्तानी चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने शहबाज सरकार को इमरान खान के साथ बातचीत की सलाह दी थी। चीफ जस्टिस बंदियाल ने कहा था कि किसी को भी विरोध के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।

आंसू गैस से लैस होंगे सुरक्षाबल

इसके बाद एक निजी टेलिविजन से बात करते हुए पाकिस्तानी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हां, निश्चित रूप से हम संविधान के  अनुच्छेद 245 के तहत सेना बुला रहे हैं। हम रेंजरों को भी बुलाएंगे। पुलिस और फ्रंटियर कॉप्स रक्षा की पहली पंक्ति बनाएंगे और वे आंसू गैस [गोले] और रबर बुलेट से लैस होंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलियां भी चलाने की अनुमति होगी। और अगर कहीं भी कोई कमजोरी दिखाई देती है, तो रेंजर और सेना उनकी मदद के लिए हर वक्त मुस्तैद रहेगी।

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ने कहा कि देश की अवाम इमरान खान को हराएगी, क्योंकि इस गिरोह की सफलता, भगवान न करे, का मतलब पाकिस्तान की हार है। सनाउल्लाह ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार करने का भी संकेत दिया और कहा कि अगर विरोध के बीच अराजकता होती है तो पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से भी मदद मांगी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम अंतिम मील तक जाएंगे। अगर वह पूरे देश से लोगों को ला सकते हैं, तो हम भी पूरे देश के लोगों को बुला सकते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago