पाकिस्तान में इस वक्त ये कहना की सबकुछ ठीक है तो सही नहीं होगा, क्योंकि देश में इस वक्त कई तरह का भूचाल आया हुआ है। इमरान खान सरकार को इन दिनों झटके पे झटका लग रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चर्मराई हुई है, महंगाई ने लोगों की नाकों में दम कर रखा है। इस वक्त पाकिस्तान में पेट्रोल के दामों में आग लग गई है पेट्रोल 150 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इसके साथ ही चीनी भी 150 रुपए प्रति किलो हो गई है जिसके बाद आम जनता की कमर टूट गई है। यहां तक कि देश में चीनी का स्टॉक सिर्फ 15 दिनों का बचा है।
यह भी पढ़ें- Pakisan में अश्लीलता की हदें पार! स्कूल के वॉशरूम में लगाए गए हैं Spy कैमरे
खबरों की माने तो पाकिस्तान की राजधानी कराची में चीनी की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसके बाद चीनी की कीमतें अब 140 रुपये प्रति किलो हो गई है। खुदरा बाजार में एक किलो चीनी की कीमत 145 रुपये से अधिक हो गई है। महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका देते हुए इमरान सरकार ने पेट्रोल की भी कीमतों में 8 रुपए का इजाफा कर दिया है। वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8 रुपये के इजाफे के साथ पेट्रोल की नई कीमत 145 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह 8 रुपये के इजाफे के बाद हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की नई कीमत 142 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
तीनी की बात करें तो पाक मीडिया की खबरों के अनुसार लाहौर में चीनी 140 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं, चीनी डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि, मिलर्स द्वारा चीनी की आपूर्ति को सस्पेंड कर दिया गया है। चीनी की कीमत थोक बाजार में 9 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है और कल के 126 रुपये प्रति किलो की तुलना में 135 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को झटके पे झटका, खुद के खोदे हुए गड्ढे में गिरा
ये बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब इमरान खान ने बुधवार को 120 अरब रुपये के देश के सबसे बड़े सब्सिडी पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत 13 करोड़ लोगों की मदद के लिए घी, आटा और दालों पर 30 फीसदी छूट दी गई है। इधर नेशनल असेंबली में विपक्ष नेता शाहबाज शरीफ ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि देश चीनी संकट से गुजर रहा है क्योंकि इसका मौजूदा स्टॉक केवल 15 दिनों का बचा है। शरीफ ने कहा, संकट के बावजूद प्रधानमंत्री के पास भाषण देने के अलावा कुछ नहीं है।