अंतर्राष्ट्रीय

क्यों छीन सकते हैं पाकिस्तान के Nuclear Weapon? बड़ा खुलासा

Pakistan Link Uranium In Britain: ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे से परमाणु बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला यूरेनियम बरामद (Pakistan Link Uranium In Britain) होने से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद कई देशों की जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि यूरेनियम का यह पैकेट पाकिस्तान से ओमान होते हुए ब्रिटेन पहुंचा था, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त कर लिया है और इसके बाद आतंकवाद रोधी जांच शुरू हो गई है। अगर ऐसा है तो फिर पाकिस्तान (Pakistan Link Uranium In Britain) के चलते दुनिया खतरे में आ सकती है। अगर आतंकियों के हाथ परमाणु लग चुका है तो फिर आने वाले समय में पाकिस्तान हर किसी के लिए सिरदर्द बनने वाला है। वैसे भी पाकिस्तान के आतंकियों को लेकर कई रिपोर्टों में बताया जा चुका है कि, उनके हाथ परमाणु हथियार लग चुके हैं। या फिर आने वाले दिनों में ये भी देखने को मिल सकता है कि आतंकी पाकिस्तान से ही परमाणु हथियार छीन सकते हैं। क्योंकि, मौजूदा हालात तो यही कह रहे हैं। क्योंकि, जिस तरह से पाकिस्तान पर टीटीपी हमले कर रहा है उसके आगे पाक आर्मी भी बेबस हो चुकी है।

पाकिस्तान में तैयार किया गया था यूरेनियम का पैकेट ब्रिटेन में पकड़ा गया
आतंकियों का जन्मदाता पाकिस्तान आज इन्हीं आतंकियों के चलते बुरा फंस चुका है। परमाणु बम में इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम (Pakistan Link Uranium In Britain)का इस तरह से मिलना पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है और इसकी पीछे पाकिस्तान वजह है। इससे ये साबित होता है कि, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां कितनी कमजोर हैं जिनके देश से यूरेनियम किसी दूसरे के हाथ लग सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पैकेट पर ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी एक फर्म का पता है। संदेह जताया जा रहा है कि यह पैकेट पाकिस्तान में तैयार किया गया, जो ओमान से यहां तक पहुंचा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह पैकेट ब्रिटेन में किसे भेजा गया था।

परमाणु हथियार बनाने में इस्तेमाल होता है यूरेनियम
यूरेनियम को व्यापक रूप से परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है और यह काफी खतरनाक होता है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर बहुत कम मात्रा में यूरेनियम बरामद हुआ, जिससे जनता को कोई खतरा नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरेनियम ‘हथियार-ग्रेड’ नहीं था और इसलिए थर्मो-परमाणु हथियार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 दिसंबर 2022 को ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे से यूरेनियम बरामद किया गया। हीथ्रो में सीमा बल ने द्वारा मेट काउंटर टेररिज्म कमांड के अधिकारियों से संपर्क किया गया था। कमांडर रिचर्ड स्मिथ का कहना है कि मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूरेनियम की मात्रा बहुत कम थी और इससे जनता को कोई खतरा नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि घटना के बाद से हमारी जांच जारी है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अमेरिका संग बड़े देश पाकिस्तान के खिलाफ ले एक्शन
पाकिस्तान के न्यूक्लियर वेपन को लेकर पहले ही दुनिया के लिए खतरा बताया जा चुका है। दुनिया के कई देश आशंका जता चुके हैं कि, पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हाथों में नहीं है और वे आतंकियों के हाथ लग सकते हैं। अब ये सारी बातें सच होती नजर आ रही हैं। अब ये बात साफ हो चुकी है कि, यूरेनियम पाकिस्तान से आया है यानी की पाकिस्तान की सुरक्षा में बड़ी सेंध लग चुकी है और अब अमेरिका संग बड़े देशों को आगे आना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Submarine Belgorod से परमाणु सुनामी वाले टारपीडो का टेस्ट सफल, अब रूस को रोकना नामुमकिन

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago