अफगान सरकार का बड़ा खुलासाः 150 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों के हाथों 150 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। इनमें से 65 आतंकियों के शव डूरंड लाइन पर पाकिस्तान को सौंपे गए हैं। इसका खुलासा अफगानिस्तान के इंटीरियर अफेयर्स मंत्रालय (Afghanistan Interior Affairs Ministry) ने किया है। पाकिस्तान (Pakistan) अफगानिस्तान में दोहरा खेल खेल रहा है। एक ओर वो अफगानिस्तान तालिबान और अमेरिका के बीच शांति समझौते का स्वांग रच रहा है तो वहीं  पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने तालिबान (Taliban) और आईएसकेपी (ISKP) के आतंकियों (Terrorism) से हाथ मिला रखा  है। आईएसआई, तालिबान को हथियार, आदमी, आमदनी और पनाह सब कुछ मुहैया करवा रही है।

अफगानिस्तान के इंटीरियर अफेयर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में हमले करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान की सरकार पनाह दे रही है। आतंकी हमले करने के बाद पाकिस्तान में भाग जाते हैं और वहां से फिर तैयार हो कर आते हैं और हमले करते हैं। अफगानिस्तान के इंटीरियर अफेयर्स मंत्रालय ने आतंकियों की लिस्ट भी जारी की है जिनमें पाकिस्तानी आतंकियों के नाम और पते शामिल हैं।
ध्यान रहे जुलाई में यूनाईटेड नेशंस की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कि पाकिस्तान के करीब 6,000-6,500 आतंकवादी अफगानिस्तान में सक्रिय हैं। इसके अलावा अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने भी अफगानिस्तान भी कई बार कह चुका है कि पाकिस्तान सीमांत इलाका आतंकियों की पनाहगाह बना हुआ है। पाकिस्तान सरकार को इन आतंकियों के बारे में न केवल जानकारी है बल्कि सरकारी संस्थाएं ही इन आतंकियों का शरण दे रही हैं।

अफगानिस्तान के इंटीरियर अफेयर्स मंत्रालय ने रविवार को एक लिस्ट जारी ऐलान किया है कि हेलमंद और कांधार में एक महीने पहले शुरू किए गए अभियान में करीब 70 तालिबानी कमांडर मारे गए हैं। तालिबान के हमलों के जवाब में अफगानी सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन जारी किया था। मंत्रालय के मुताबिक 20 कमांडर हेलमंद के अलग-अलग हिस्सों के थे और 45-100 सदस्यों तक के समूहों का नेतृत्व कर रहे थे। वहीं, कांधार में करीब 40 तालिबानी कमांडर मारे गए हैं।

अफगानिस्तान के इंटीरियर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने इंटरनेशल मीडिया को पिछले एक महीने में मारे आतंकियों की सूची दी है। जिनमें से 150 से ज्यादा पाकिस्तानी हैं। ये सभी पाकिस्तानी आतंकी सुरक्षाबलों के ऑपेरशन के दौरान हेलमंद प्रांत में मारे गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 65 पाकिस्तानी आतंकियों के शव डूरंड लाइन पर पाकिस्तान को सौंपे गए हैं। इसके अलावा शवों की शिनाख्त कर उनके घरवालों को सौंपा गया है।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मोहम्मद यासिन जिया ने बताया कि अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अभी भी ऑपरेशन जारी है कि लेकिन पाकिस्तानी तालिबानी आतंकियों को मात दे दी गई है। प्रवक्ता ने यह भी बताया है कि तालिबान के हमलों में पिछले 25 दिन में कम से कम 134 आम लोग मारे गए हैं और 289 घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान के इंटीरियर अफेयर्स मिनिस्ट्री के इस खुलासे पर पाकिस्तान सरकार या आर्मी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। अलबत्ता पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और डीजीआईएसपीआर बाबर अहमद ने भारत पर आतंक का आरोप लगाकर अफगानिस्तान में हुए खुलासे को ढकने की नाकाम कोशिश जरूर की है।

 .

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago