Imran Khan’s wife Bushra Bibi: बुशरा बीबी ने खोले Pakistan PM इमरान खान के सारे ‘राज़’

<p>
पाकिस्तान में सुरसा की तरह बढ़ रही गरीबी, बेकारी और बेरोजगारी की वजह से पीएम इमरान खान लोकप्रियता में बेहद गिरावट आई है। पाकिस्तान की आवाम को आर्मी का खौफ न होता को शायद लोग डी चौक में घुस कर बगावत बुलंद कर चुके होते। इस बात का अहसास इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बेगम को भी बाखूबी हो चुका है। पाकिस्तान में बुशरा बेगम को जिंदा पीर कहा जाता है।दावा है कि वो जिन्नातों और दरवेशों से सीधे बात करती हैं। पाकिस्तान बड़े-बड़े आर्मी और सिविलियन अफसरों के साथ-साथ नेता-अभिनेता बुशरा बेगम के दरबार में हाजिरी लगाते हैं।</p>
<p>
<strong>तंत्र-मंत्र करती हैं इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी</strong></p>
<p>
बुशरा बेगम तंत्र-मंत्र और पढ़-फूंक कर उनके दुख-दर्द को दूर करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा बुशरा बेगम के मुरीद हैं। बाजवा ने ही इमरान खान को बुशरा बेगम से मिलवाया था। कुछ ही मुलाकातों के बाद बुशरा बेगम ने अपने पति और पांच बच्चों को छोड़कर इमरान खान से निकाह कर लिया। इसके बाद ही इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। बुशरा बेगम ने इमरान खान के लिए काफी तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल किया। जब इमरान खान की लोकप्रियता में कोई खास सुधार न हुआ तो बुशरा बेगम सड़कों पर खुद उतरीं। बुशरा बेगम लोगों के बीच गईं और इमरान खान के कामों की लोगों को जानकारी दी।  </p>
<p>
<strong>बाजवा और बुशरा के इशारों पर चलती है पाकिस्तान की सरका</strong>र</p>
<p>
ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान की सरकार सिर्फ दो लोगों के इशारे पर ही चलती है। पहला आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और दूसरी बुशरा बेगम। बहरहाल, बुशरा बेगम ने लाहौर के हजरत दाता गंज बख्‍श की दरगाह के पास स्थित पनाहगाह का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि लाहौर का यह शेल्‍टर होम मुझे खुश कर देता है। बुशरा बीबी ने पनाहगाह में बनाए जा रहे खाने को खुद ही चखा और उसकी क्‍वालिटी की जांच की। बुशरा बेगम ने लोगों की श‍िकायतें सुनीं और उनको जल्‍द हल करने का आश्‍वासन दिया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में बुशरा बीबी ने इमरान खान की 'सफलता' के राज भी दुनिया से साझा किए।</p>
<p>
<strong>बुशरा ने लाहौर में खोले इमरान खान के 'राज'</strong></p>
<p>
बुशरा बीबी ने मीडिया से बातचीत में इमरान खान की सफलता के राज बताए। इमरान खान की उपलब्धियों में उनके योगदान के बारे में पूछे जाने पर बुशरा बीबी ने कहा, 'हर कामयाब इंसान की सफलता के पीछे उसके पत्‍नी का हाथ होता है। ठीक है न ? क्‍या यह सही नहीं है? फिर?' बुशरा बीबी के साथ इस दौरे में उनकी मित्र फराह खान भी थीं। फराह ने पंजाब से सीनेट के लिए महिला सीट से नामांकन दाखिल किया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक फरहत शहजादी उर्फ फराह खान पूर्व जिला काउंसिल चेयरमैन एहसान इकबाल जमील की पत्नी और PML-N MPA चौधरी इकबाल की बहू हैं। फरहतइमरान और बुशरा के निकाह में शामिल होने वाले कुछ बेहद खास लोगों में से एक थी।</p>
<p>
<strong>इमरान खान की पार्टी पीटीआई की 'गॉड मदर' हैं बुशरा बीबी</strong></p>
<p>
पाकिस्तान में चर्चा है कि बुशरा ने पीटीआईमें भी अपना अलग धड़ा बना रखा है। बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके प्रति वफादारी रखते हैं। इमरान के बारे में भी कहा जाता है कि वह पार्टी के अंदर विरोध के स्वर या महिलाओं की नाराजगी पर बुशरा को आगे कर देते हैं। इसके चलते उन्हें 'गॉडमदर' तक का दर्जा दिया गया है। यहां तक कि यह भी कहा जाता है कि पार्टी के सदस्यों की पार्टी से ज्यादा बुशरा के प्रति वफादारी है। दिलचस्प बात यह है कि बुशरा को 'काला जादू' करने वाला बताया जाता है। वह खुद को मिस्टिक और आध्यात्मिक हीलर बताती हैं। कहा जाता है कि वह काफी गुस्से वाली बुशरा ने 20पाकिस्तानी अधिकारियों का ट्रांसफर सिर्फ इसलिए करा दिया था, क्योंकि वह उनके लिए दरवाजा खोलने में देर कर रहे थे। पर्दे में रहने पर उन्‍होंने एक बार सफाई दी थी। बुशरा ने कहा, 'सिर्फ पर्दा नहीं करने से कोई मॉर्डन नहीं हो सकता।</p>
<p>
<strong>बुशरा की इजाजत के बिना कुछ नहीं करते इमरान खान</strong></p>
<p>
इससे पहले इमरान खान ने पिछले दिनों अपनी रहस्‍यमय बीबी के साथ अपने संबंधों के बारे में कई खुलासे किए थे। इमरान खान ने कहा था कि उनकी पत्‍नी बहुत बुद्धिमान हैं। इमरान ने कहा कि वह सरकार से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी पत्‍नी के साथ चर्चा करते हैं। इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बुशरा बीबी पर पर्दे के पीछे सरकार चलाने के आरोप लग रहे हैं। इमरान खान ने जर्मनी की पत्रिका डेर स्‍पीगल को दिए साक्षात्‍कार में कहा, 'मैं अपनी पत्‍नी के साथ हर मुद्दे पर चर्चा करता हूं। इसमें वे समस्‍याएं भी शामिल हैं जिनका मैं सरकार चलाते समय और जटिल परिस्थितियों का सामना करते समय करता हूं।' पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि वह केवल एक मूर्ख होता है जो हर मुद्दे पर अपनी पत्‍नी से बात नहीं करता है। बुशरा बीबी की सरकार के कामकाज में हस्‍तक्षेप की देश के विपक्षी दलों ने भी आलोचना की है।</p>
<p>
<strong> इमरान खान ने भी कबूला सरकार में बुशरा बीबी का दखल</strong></p>
<p>
इमरान खान ने कहा, 'बुशरा बीबी मेरी हमसफर हैं। वह मेरी जीवनसाथी हैं। उनके बिना मेरी जिंदगी आसान नहीं होगी।' इमरान खान ने अपनी सरकार के संचालन के लिए पत्‍नी बुशरा बीबी को सारा क्रेडिट दिया।' पूरे इंटरव्‍यू के दौरान इमरान खान ने कई बार बुशरा बीबी के बुद्ध‍िमत्‍ता की तारीफ की। इससे पहले बुशरा बेगम ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि पाकिस्तान की खुशनसीबी है कि उन्हें इमरान खान जैसा लीडर मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ज्यादा वक्त अभी भी अल्लाह को याद करने और धार्मिक किताबें पढ़ने में ही बिताती हैं। ब कुछ समय पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की महिला सांसद उज्मा कारदार का एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया था। इसमें दावा किया जा रहा है कि उज्मा ने अपने किसी पत्रकार मित्र के साथ बातचीत में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी और पाकिस्तानी सेना पर जमकर आरोप लगाया। जिसने इस बातचीत को रेकॉर्ड किया उसे बाद में वायरल कर दिया।</p>

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago