Hindi News

indianarrative

Imran Khan का पाकिस्तान में गेम ओवर! गृह मंत्री ने ही लगा दिया इतना बड़ा आरोप, कहा- वो तो खुद…

पाकिस्तान में Imran Khan के मंत्री ने ही कर दिया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान में इस वक्त कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है महंगाई अपने चरम पर है, देश में राजनीतिक उठापठटक जारी है। इसके साथ ही इरमान खान के लिए सबसे बड़ी टेंशन पाकिस्तानी आर्मी बनी हुई है। क्योंकि माना जा रहा है कि अगले साल मार्च तक में आर्मी ने इमरान खान सरकार की सत्ता गिराने के लिए पूरी तरह से कम कस लिया है। वहीं, इमरान खान के ही अपने मंत्री ने उनपर बड़ा बयान देते हुए स्वीकार किया है कि इमरान खान भ्रष्टाचार को रोकने में फेल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- दोस्ती में दरार पड़नी शुरू, चीन जल्द बंद कर देगा अपने सारे प्रोजेक्ट!

पाकिस्तान की सत्ता में इमरान खान आने से पहली ही वादा करते फिरते थे कि वो मुल्क में भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे लेकिन अब उनके अपने ही मंत्री ने कहा है कि, इमरान खान ऐसा करने से फेल हो गए हैं। यह बात खुद पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि, मुल्क ने इमरान खान को वोट इसलिए दिया ताकि वे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाएं लेकिन अपना वादा पूरा करने में इमरान विफल रहे।

रविवार को कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेख राशिद ने कहा कि इस देश में माफियाओं की जड़ें इतनी गहराई में हैं कि सरकार उस तक पहुंच नहीं पा रही। उन्होंने कहा, लोग हमें महंगाई के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं, लेकिन असल में यह पिछली सरकारों की वजह से हुआ है। हालांकि, हमारी गलती है कि हम लोगों को यह समझा नहीं सके।' राशिद ने यह भी माना कि पाकिस्तान में गैस संकट है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पास रोजमर्रा के जीवन में खाना पकाने तक के लिए गैस की कमी हो गई है। पाकिस्तानी जनता गैस के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़े रहने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में Imran Khan के खिलाफ चल रही हवा, सेना ने काटी कन्नी

पूर्व पीएम नवाज शरीफ की वतन वापसी की खबरों को लेकर राशिद ने कहा कि वह सजायाफ्ता नेता ने खूब ड्रामा करने के बाद देश छोड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि नवाज शरीफ शायद बीमार नहीं थे क्योंकि यहां से लंदन जाने के बाद उन्होंने किसी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया। इसके साथ ही यह भी बता दें कि, पाकिस्तान आर्मी के जनरल बाजवा इस वक्त इमरान खान के विरोधी दलों से संपर्क में और कहा जा रहा है कि मार्च में इमरान खान की सरकार गिर जाएगी। वैसे भी नवाज सरीफ ने तो यह तक कहा है कि इमरान खान को भारत में कठपुतली कहा जाता है और अमेरिकियों का कहना है कि उनके पास किसी एक मेयर से भी कम पावर है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2018 में इमरान खान की सरकार सेना के दम पर बनी। खैर जो भी हो लेकिन पाकिस्तान की सत्ता से लेकर देश की हालत तक की इस वक्त खस्ता हालत है।