G 20: अरुणाचल के बाद अब भारत G 20 की अगली बैठक कश्मीर में करने जा रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) को यह सुनकर जभी से मिर्ची लगी हुई है। भारत ने चीन पाकिस्तान को उनकी औक़ात याद दिला दी है। कंगाल पाकिस्तान हाथ मलता रह गया वहीँ, पाकिस्तान का दोस्त ड्रैगन भी मुँह तकता रह गया। दोनों देशो के विरोध की चिंता किये बग़ैर अब भारत की G 20 बैठक होने जा रही है। मई में होने वाली G 20 की बैठक को लेकर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। कंगला पाकिस्तान अब भारत को गैर ज़िम्मेदार क़रार दे रहा है। यहाँ तो यही कहावत फिट बैठ रही है अंगूर खट्टे हैं के हाथ कुछ नहीं आया तो चीज़ को ही ख़राब करार दे दिया। भारत इस बार जी-20 की मेजबानी कर रहा है और सितंबर की शुरुआत में सम्मेलन होना है। पाकिस्तान को अब इस बात का बुरा लग रहा है कि घाटी में जी-20 देशों से आए मेहमानों का हुजूम लगने वाला है। वहीं पाकिस्तान के विशेषज्ञ देश की सरकार को आईना दिखा रहे हैं। अमेरिका में बसे पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार की मानें तो भारत ने जिस तरह से कश्मीर का विकास किया है, पाकिस्तान के लिए उसकी बराबरी करना ही नामुमकिन है।
साजिद तरार ने एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत की तरफ कश्मीर में जितना विकास हुआ है, यूएई के कई प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं, मॉल बन रहे हैं, हॉस्पिटल्स बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बनने के लिए निवेश हो रहा है, रेलवे का एक सबसे बड़ा पुल शुरू हुआ है और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।’ साजिद ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले कश्मीरी तो इसे देखकर जलेंगे ही। उनकी मानें तो पाकिस्तान की सरकार को यह समझना होगा कि अब कश्मीर का एक हिस्सा 100 साल आगे जाने वाला है और पाकिस्तानी सरकार कुछ नहीं कर पाएगी।
उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से सवाल किया कि जब पीओके के लोग दूसरी तरफ इतनी तेजी से विकास होता देखेंगे और वहां जाने की ख्वाहिश करेंगे तो फिर सरकार कैसे उन्हें रोकेगी? उन्होंने कहा कि भारत जिस तरह से कश्मीर का विकास कर रहा है और हाइवे का जाल बिछा रहा है, वह पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा करने वाला है। साजिद ने कहा कि भारत ने बहुत कम समय में रेलवे का सबसे ऊंचा पुल बना लिया और हाइवे तेजी से बन रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को सलाह दी है कि जी-20 को भूलकर दूसरी तरफ हो रहे विकास पर ध्यान दे।
यह भी पढ़ें: G-20: जयशंकर ने युगांडा के विदेश मंत्री से की मुलाकात, बोलें ,”ग्लोबल साउथ के देशों की चिंताओं को जी-20 मंच पर रखेगा भारत”
भारत ने अपना जी-20 (G-20) कैलेंडर अपडेट करते हुए कहा कि पर्यटन पर कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई के बीच श्रीनगर (Kashmir) में होगी।रिपोर्ट्स के अनुसाार, श्रीनगर में होने वाली बैठक की तैयारी बीते साल ही शुरू हो गई थी। खास है कि सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठक आयोजित की जा रही हैं। इसी के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बैठक रखी गई थी। इसको लेकर चीन और पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस कैलेंडर के बाद विवादित क्षेत्र में स्थानों की पसंद की निंदा की और बयान जारी किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत का गैरजिम्मेदाराना कदम जम्मू-कश्मीर पर अपने अवैध कब्जे को कायम रखने वाले उपायों की सीरिज में नया कदम है।’
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…