Pakistan trapped in America vs China: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ सत्ता में आने के बाद से विश्व के साथ तालमेल सही से बैठा कर चलना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि इस तालमेल के चक्कर में वो ऐसा फंस जाएंगे कि निकलने का रास्ता ही नजर नहीं आयेगा। अमेरिका बनाम चीन की कूटनीतिक जंग का पाकिस्तान (Pakistan trapped in America vs China) शिकार हो गया है। पाकिस्तान में चीन अपने भारी भरकम प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जिसपर अमेरिका संग बाकी भी देशों का कहना है कि, चीन अपने हाथों में पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की चाभी लेना चाहता है। उधर अमेरिका संग भी पाकिस्तान अपने रिश्ते को मजबूत करके चलना चाहता है। अमेरिका और चीन दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। ऐसे में पाकिस्तान इस चीन बनाम अमेरिकी (Pakistan trapped in America vs China) जंग में ऐसा फंस गया है जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं था।
यह भी पढ़ें- Sex चेंज करवा कर पाकिस्तानी मर्द बन रहे औरत, मीडिया रिपोर्ट्स से बवाल
अमेरिका-चीन के चक्कर में फंसा चीन
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) को अमेरिका ने सलाह दी है कि, देश में भयानक बाढ़ को देखते हुए चीन (China) से कर्ज में राहत देने के बारे में बात करें। इस बाढ़ में पाकिस्तान (Pakistan Flood) का एक तिहाई हिस्सा डूबा हुआ है। चीन का अमेरिका नाम न ले और ड्रैगन भड़के न ऐसा हो ही नहीं सकता। अमेरिका की इस सलाह पर चीन बुरी तरह से भड़क गया है। चीन ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के लोगों के लिए ‘वास्तविक और फायदेमंद’ काम करे।
अमेरिका की सलाह
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सलाह दी कि वह कर्ज में राहत को लेकर चीन से बातचीत करें। ब्लिंकन ने कहा, “हम एक सामान्य सा संदेश देते हैं। हम यहां पर पाकिस्तान के लिए हैं, जैसाकि पहले भी आए प्राकृतिक आपदा के हम थे। हम इसे फिर से बेहतर बनाने को लेकर आशान्वित हूं। मैं अपने सहयोगी (बिलावल) से अनुरोध करुंगा कि वह चीन के साथ कर्ज में राहत देने के महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर बातचीत करें।” इसके आगे ब्लिंकन ने कहा कि, अगर पाकिस्तान का कर्ज रीस्ट्रक्चर किया जाता है तो वह जल्दी बाढ़ से निकल सकता है। अब इसी पर चीन भड़क उठा है।
पाकिस्तान चीन का असली दोस्त और भाई है
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इस बयान के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग ने कहा कि अमेरिका बिना किसी कारण के चीन-पाकिस्तान सहयोग की आलोचना कर रहा है। इसके साथ ही चीन ने अमेरिका को नसीहत देते हुए कहा है कि, वह पाकिस्तान के लोगों की ‘असली और फायदेमंद’ मदद करे। वांग ने कहा कि जब से पाकिस्तान में बाढ़ आई है, चीन ने बड़े पैमाने पर सहायता इस्लामाबाद भेजी है। पाकिस्तान चीन का असली दोस्त और भाई है।
इसके आगे वांग ने कहा कि, चीन ने अब तक 40 करोड़ यूआन की मदद पाकिस्तान भेजी है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच लाभदायक आर्थिक सहयोग रहा है। पाकिस्तानी जनता इसे अच्छे से जानती है। वहीं अमेरिका ने अब तक 56 मिलियन डॉलर की सहायता को देने का वादा किया है और 17 विमानों में सहायता सामग्री पाकिस्तान भेजी है।
यह भी पढ़ें- अंदर से जलने लगा Pakistan, सेना के विमान पर हमला- मारे गए इतने सैनिक
पाकिस्तान का फायदा उठा रहा चीन
पाकिस्तान अपने पैरों को कुल्हाड़ी मार रहा है क्योंकि, जिस चीन को वो अपना सदाबहार दोस्त बताता है वही उसे बरबाद करने पर तुला हुआ है। चीन पाकिस्तान का एक बड़ा आर्थिक और राजनीतिक पार्टनर है। पाकिस्तान में चीन CPEC परियोजना के नाम पर 54 अरब डॉलर के प्रजेक्ट चला रहा है। जिसे लेकर अमेरिका का कहना है कि, जब पाकिस्तान का कर्ज बेकाबू हो जाएगा तब चीन उसका फायदा उठाएगा। अमेरिका की इस चेतावनी को अब तक पाकिस्तान ने खारिज किया है। लेकिन, सच यह है कि, चीन चाहता है कि पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की चाभी उसके हाथों में है और आने वाले दिनों में ऐसा देखने को जल्द मिल सकता है। एक रिपोर्ट की माने तो, पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा कर्ज चीन से ले रखा है और यही वजह है कि, अमेरिका उसे सलाह दे रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…