Pakistan On Kashmir: वैसे दुनिया का रुख कश्मीर के मुद्दे पर साफ होता जा रहा है। यूएई के प्रधानमंत्री ने अपने एक वीडियो में भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारे का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने भारत का नक्शा दिखाया था, जिसमें पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा था। इस पर पाकिस्तान भड़क गया। डिप्टी प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो में इस गलियारे का एक नक्शा जारी किया था। इस नक्शे में भारत दिख रहा है। नक्शे में गिलगित बाल्टिस्तान और पीओके समेत पूरे जम्मू-कश्मीर को उन्होंने भारत का हिस्सा दिखाया था। वीडियो खास तौर से जो बाइडेन पर केंद्रित था, जिसमें वह यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को शुक्रिया कह रहे थे। बाद में कॉरिडोर का एक नक्शा था।
इस पूरे कॉरिडोर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को बायपास कर दिया है। जो पाकिस्तान को हजम नहीं हो पा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, ‘पूरे जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने वाला कोई भी नक्शा कानूनी रूप से अस्थिर और तथ्यात्मक रूप से गलत है। हमें उम्मीद है कि हमारे अंतर्राष्ट्रीय साझेदार इस तथ्य पर उचित ध्यान देंगे।’ उन्होंने कहा कि अतंरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व रियासत एक विवादित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इस मामले का हल कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं और यूएन के प्रस्तावों से करना है। उन्होंने कहा कि इस नक्शे में दिखाया गया गिलगित बाल्टिस्तान पाकिस्तान के नियंत्रण में है। भारत के प्रोजेक्ट को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘अभी यह सिर्फ अवधारणा है। इसलिए परियोजना के अमल में आने के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकेगी।
ये भी पढ़े: पाकिस्तानी आवाम पर गिरा महंगाई बम, पेट्रोल-डीजल 330 के पार
क्या है कॉरिडोर
भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर से जुड़ा MoU साइन किया गया था। इसके जरिए भारत के पश्चिमी तटों से जहाज सामान लेकर यूएई पहुंचेंगे। यहां से सामान सड़क और रेल मार्ग के जरिए सऊदी अरब, जॉर्डन होता हुआ इजरायल के हाइफा बंदरगाह पहुंचेगा। यहां से एक बार फिर कंटेनर को लाद कर भूमध्य – सागर के रास्ते यूरोप पहुंचाया जाएगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…