भारत की तरक्की से जलने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को आज एक ही दिन में दो बड़ झटके लगे हैं। भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और यूएई में पीएम मोदी का सफल दौरा पाकिस्तान को पच नहीं रहा। भारत के चंद्रयान-3 मिशन की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। वहीं, यूएई के साथ भारत की मजबूत होती दोस्ती ने दुश्मनों की नींद उड़ा दी है। पाकिस्तान को मिर्ची इस बात की लगी है कि जिस देश से वह खैरात लेता है, वहां पीएम मोदी बार-बार क्यों जा रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने के लिए क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। पीएम मोदी का स्वागत करने यूएई के राष्ट्रपति अपने महल के बाहर खड़े थे। पीएम मोदी के कार से निकलते ही गले लगाकर उनकी अगवानी की। शहबाज़ शरीफ ये तस्वीरें देखकर काफी बेचैन होंगे। क्योंकि जिन नेताओं के सामने वो हाथ बांधकर खड़े रहते हैं। वो पीएम मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर खड़े हैं। शहबाज शरीफ और पाकिस्तान आज यह जरूर सोच रहे होंगे कि ऐसी इज्जत कभी पाकिस्तानियों को क्यों नहीं मिलती।
पीएम मोदी के यूएई दौरे को लेकर पाकिस्तान में चर्चा जोरों पर है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि भारत और यूएई ने एक कंप्रेहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट साइन किया था मई 2022 में। अब वहां दोनों मुल्कों के बीच बिजनेस बड़े लेवल पर हो रहा है, और दोनों मुल्कों ने वादा किया हुआ है दोनों मुल्क मैक्सिव एक्सेस देंगे मार्केट में। लेकिन पाकिस्तान के यूएई से संबंध सिर्फ खैरात मांगने के लिए हैं।
उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ (Pakistan) खुद बताया करते हैं कितनी चतुराई से वो यूएई के शासक से खैरात और मोहलत मांग लेते हैं। जो चीजें हमें करनी चाहिए थीं, पाकिस्तान को करनी चाहिए थी, भारत के साथ वो यूएई कर रहा है। क्योंकि यूएई को पता है इनसे कारोबार करना कितना जरूरी है। उनको (यूएई) पता लग गया है कि भारत कितना अहम मुल्क है। वहीं शहबाज शरीफ का मॉडल बिजनेस का नहीं संजीदा बातें करके खैरात हासिल करने वाला है। शहबाज़ शरीफ यूएई से 1 बिलियन डॉलर कर्ज मांग रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना दोनों देशों के बिजनेस को 100 बिलियन डॉलर पार करने की है।
चीमा ने आगे कहा कि शहबाज शरीफ वैसे ही भारत की तरक्की से बैचेन थे। अब प्रधानमंत्री मोदी का यूएई में रुतबा देखकर उनकी पहले से उड़ी रातों की नीदें लौटने की उम्मीद काफी कम हो गई है। वहीं, पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को राष्ट्रवाद का तोहफा दिया है। जो कि पाकिस्तान में बिल्कुल भी है ही नहीं। सिरे से मौजूद नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान को भारत से सीख लेनी चाहिए। तरार ने कहा कि आप (पाकिस्तान) कोई चीज इनवेंट करने की काबिलियत नहीं रखते, तो कॉपी करने में कोई हर्ज नहीं होता। अगर आपको मोदी जी के नाम से भारत के नाम से शर्म आती है तो बांग्लादेश की कॉपी कर लें।
यह भी पढ़ें: Pakistan के झूठ की खुली पोल! इराक नहीं खरीद रहा चीन का ‘कबाड़’ JF-17 फाइटर जेट
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…