पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जति: इटली में महिला का यौन शोषण करने वाला का राजदूत नदीम रियाज बर्खास्त

<div id="cke_pastebin">
<p>
पाकिस्तान में इन दिनों हर ओर से हंगामा मचा हुआ है। महंगाई की बात करें तो यहां आलाम यह है कि दाल, चावल, आट, दूध, तेल सबके दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। पेट्रेल-डीजल के दामों में भी आग लगी हुई है। यहां तक कि अब मुल्क में 600-700 रुपये किलो मुर्गा मिल रहा है। वहीं, सियासत की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी हार से बौखला उठे हैं वो लगातार नई सरकार पर निशान साध रहे हैं। इन सब के अलावा कई और चीजें हैं जो मुल्क को दुनिया में चर्चा करती हैं और साथ ही पाकिस्तानियों के सिर को शर्म से झुका भी देती हैं। दरअसल, पाकिस्तान के मंत्री के बाद अब डिप्लोमेट भी अश्लीलता पर उतर आए हैं। अभी हाल ही में PTI का सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत का बेडरूम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो न्यूड बिस्तर पर दिखे। अब इटली में पाकिस्तान के डिप्लोमेट को बर्खास्त कर दिया गया है। उसपर महिला अफसर से यौन शोषण के आरोप लगे हैं।</p>
<p>
इटली में पाकिस्तान के हेड ऑफ द मिशन को महिला स्टाफर के यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी डिप्लोमेट नदीम रियाज पर आरोप है कि उन्होंने एंबेसी में तैनात एक महिला अफसर का यौन शोषण किया था। इस मामले में जांच इटली और पाकिस्तान में हुई थी। हालांकि, इस वक्त पाकिस्तान सरकार की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।</p>
<p>
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, पीड़ित महिला अफसर का नाम सायरा इमदाद अली है। वो मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में ग्रेड 20 की अफसर हैं और 4 साल पहले रोम एम्बेसी में तैनात थीं। तब रियाज वहां हेड ऑफ द मिशन थे। दो साल पहले वो रिटायर हो चुके हैं। सायरा ने नदीम पर आरोप कुछ वक्त पहले लगाए थे। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि एम्बेसी में हेड ऑफ द मिशन नदीम रियाज ने वर्क प्लेस पर मुझसे बदसलूकी (यौन शोषण) की है। बताया जा रहा है कि यौन शोषण के आरोप के बाद पाकिस्तानी राजदूत नदीम रियाज को बर्खास्त कर दिया गया है और साथ ही 50 लाख रुपये (पाकिस्तानी करंसी) का हर्जाना भी पीड़िता सायरा को देना होगा। जांच रिपोर्ट की एक कॉपी इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।</p>
<p>
नदीम रियाज पर यौन शोषण की शिकायत पीड़ित अफसर सायरा इमदाद अळी ने 2018 में की थी। उन्होंने कहा था कि, रियाज अकसर उन्हें अफने साथ दूसरे देशों के दौरों पर चलने का दबाव डालते थे। कई बार इसका काम से कोई ताल्लुक नहीं होता था फिर भी साथ चलने को कहते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि, नदीम ने उन पर अपने घर के बगल में रहने का दबाव डाला था। वो जिस भाषा में बात करते थे, वो बहुत आपत्तिजनक होती थी। खैर सायरा को इंसाफ मिल गया है लेकिन, इसमें 4 वर्ष लग गए।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago