corona vaccine: पाकिस्तानी मांग रहे इंडियन वैक्सीन, हेल्थ वर्कर्स ने चीन की सिनोफार्म वैक्सीन लगवाने से किया इंकार

<p>
भुखमरी, बेकारी, बेरोजगारी और महामारी का सामना कर रही पाकिस्तान की जनता ने अब चीन से आई सिनोफार्मा की कोरोना वैक्सीन के खिलाफ बगावत कर दी है। चीन की कोरोना वैक्सीन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों में आम आवाम ही नहीं बल्कि सरकारी अफसर और मातहत भी शामिल हैं। पाकिस्तान सरकार ने सरकारी अफसर और मातहतों खासकर हेल्थ वर्कर से कहा है कि अगर चीन से आई कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो उन्हें सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। सिंध सूबे के हेल्थ मिनिस्टर अजरा पेचुहो ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘यदि आप लोग चीन से आई कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाते हैं, तो आप नौकरी से हाथ धो सकते हैं।</p>
<p>
 विभिन्न समाचार एजेंसों के मुताबिक सरकार ने कहा है कि सूबे में पंजीकृत 1,42,315 हेल्थकेयर वर्कर्स में से कम से कम 33,356 कर्मचारियों को टीका नहीं लगाया गया है। पाकिस्तान चीन में निर्मित कोविड का टीका ‘साइनोफार्म वैक्सीन’ का उपयोग कर रहा है। इस साल के प्रारंभ में किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि लगभग आधी जनता को इन टीकों पर संदेह है और वे वैक्सीन लगवाने से झिझक रहे हैं।</p>
<p>
पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव कैसर सज्जाद ने कहा कि हेल्थकेयर वर्कर्स इसलिए टीका लगवाने में झिझक रहे हैं क्योंकि सरकार ने शुरूआती दिनों में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण नहीं करने का निर्णय किया था और इस वजह से शंकाएं पैदा हो गई थीं। बहरहाल, उन्होंने कहा कि सरकार अब वैक्सीन को सुरक्षित बता रही है और सभी नागरिकों एवं हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाने के लिए कह रही है।</p>
<p>
ध्यान रहे, पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत कोविड से सर्वाधिक मामले हैं। यहां 2,64,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो देश में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को 4,368 नए संक्रमण दर्ज की गई हैं। कोरोनो से लापरवाही का आलम यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब गुरुवार को उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक मीटिंग भी कर डाली।</p>
<p>
इमरान खान के नजदीकी मंत्रियों में से एक शिबली फराज ने इस बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो इमरान को आलोचना का शिकार होना पड़ा है। तस्वीर में सात लोग इमरान के साथ एक कमरे में बैठे दिखाई दिए। हालांकि, ये सभी मास्क पहने हुए थे और काफी दूर-दूर बैठे थे, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट हो रहे थे। हालांकि, ताजा तस्वीर ने महामारी के प्रति उनकी गंभीरता पर सवालिया निशान लगा दिया है।</p>

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago