पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख औऱ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर मुश्किलों से घिर गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रावलपिंडी में सेना के जनरल मुख्यालय पर 9 मई 2023 को हुए हमले के लिए छह मामलों में इमरान खान के नाम मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आतंकवादी विरोधी अधिनियम के तहत तीन मामले शामिल हैं।
इमरान खान के खिलाफ छह मामले दर्ज
पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक हमले के बाद एक संयुक्त जांच दल(JITs) सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले और मेट्रो स्टेशन पर आगजनी की घटना समेत सभी मामलों की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्षीय इमरान खान के खिलाफ तीन मामले 9 मई दर्ज किए गए थे जबकि तीन मामले 10 मई को आतंकवादी विरोधी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे।
9 मई को पाकिस्तान में भड़की थी हिंसा
भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हिंसा भड़क गई थी। जिसमें हजारों लोग सड़क पर निकल आए थे,अब उसी मामले में खान की पार्टी मुश्किल में फंस गई है।
प्रधानमंत्री के पद से बेदखल होने के बाद से इमरान खान पर करीब 150 मामले हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद पीटीआई के समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर के घर हमला किया ,जो कभी कायदे आजम मुहम्मद अली जिन्ना का निवास हुआ करता था। इस हिंसा में 10 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…