अंतर्राष्ट्रीय

अकाउंटिंग की गलती यूक्रेन के लिए बनी ‘वरदान’! बुरा फंसा पेंटागन भेजेगा 24 हजार करोड़ के हथियार

यूक्रेन की किस्मत कहो या अमेरिका रक्षा मंत्रालय की गलती कुछ भी यूक्रेन को अब एक बड़ा फायदा होने वाला है। जी हां, पिछले साल से रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन को अब 24 हजार करोड़ के हथियार मिल सकते हैं और ये हथियार भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि पेंटागन (pentagon) होगा। पेंटागन अकाउंट डिपार्टमेंट की गलती की वजह से तीन अरब अमेरिकी डॉलर (24 हजार करोड़) के हथियार यूक्रेन को भेजना होगा। गौरतलब है, अमेरिका ने यूक्रेन से वादा किया कि हम आपको 50 रुपये की मदद करेंगे। अमेरिका को लगा कि उसने 100 रुपये की मदद कर दी। अब अकाउंट विभाग ने पूरा कैलकुलेशन किया तो पता चला कि अमेरिका ने तो केवर 25 रुपये की मदद की है उसको 25 रुपये की और मदद करनी होगी।

पेंटागन ने यूक्रेन को भेजे गए हथियारों की कीमत तीन अरब डॉलर ज्यादा आंक दी जबकि इतने हथियार भेजे ही नहीं गए थे इस बीच अमेरिकी कांग्रेस ने इसका हिसाब किताब पेंटागन से मांगा उसके पास जब दबाव बढ़ा तो उसने यूक्रेन को भेजी गई सहायता का लेखा जोखा भेजा तब जाकर ये खुलासा हुआ की यूक्रेन को तीन अरब डॉलर की और मदद भेजनी होगी। लेकिन इसके लिए पेंटागन को कांग्रेस पैसा नहीं देगी। यूक्रेन के लिए तो ये वरदान साबित हो गया है, अब उसको 24 हजार करोड़ के अतिरिक्त हथियार भेजने पड़ेंगे।

यूक्रेन को हथियारों की जरूरत

बीती रोज जब अमेरिकी सांसदों ने सवाल उठाया कि यूक्रेन को अब तक कितनी मदद की गई। पेंटागन पर दबाव बनाया गया तो उनको अब तक जितना भी गोला बारूद और उपकरण भेजे गए उसका हिसाब देना पड़ा। कुछ सांसदों ने ये भी सवाल किया कि कब तक हम लोग ये जारी रखेंगे या क्या समर्थन जारी रहना चाहिए। यूक्रेन के लिए ऐसे वक्त पर ये किसी वरदान से कम नहीं है। यूक्रेन को जवाबी हमले के लिए हथियारों की सख्त आवश्यकता है। जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा था कि रूस के खिलाफ आक्रामक पलटवार में देरी हो रही है कि क्योंकि उसके पास पर्याप्त हथियार नहीं है।

ये भी पढ़े: Pentagon में इंडिया की डायरेक्ट एंट्री, चौखट की झलक देखने को तरसते हैं चीन और पाकिस्तान

US कर रहा है यूक्रेन की मदद

वहीं पेंटागन की ओर से सफाई भी पेश की गई। उन्होंने कहा कि इस गलती के कारण ऐसा नहीं हुआ कि हमने यूक्रेन की मदद करने में कोई कमी की हो। युद्ध के दौरान भी कभी आपूर्ति बाधित नहीं हुई। फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया था। इसके बाद से अब तक अमेरिका यूक्रेन को लगभग 37 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान कर चुका है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago