Zelensky की मदद करते-करते कंगाल हो गया ये देश, डर के मारे खरीद रहा इंडिया वाली K9 तोपें, रूस ने कहा यही सही समय कर दो…

<div id="cke_pastebin">
<p>
रूस ने जब यूक्रेन में सैन्य कार्यवाई शुरू की तो पश्चिमी देशों के हलक से ये उतरा नहीं और उन्होंने एक के बाद एक कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए। अमेरिका, नाटो ने पूरी कोशिश की यूक्रेन को तोड़ने की। यहां तक की अमेरिका ने तो साफ तौर पर पूरी दुनिया को धमकी दे दी थी कि जो भी देश रूस से व्यापारिक या फिर किसी तरह का संबंध रखेगा वो उसे बरबाद कर देगा। जिसके बाद कई छोटे देशों ने रूस से दूरी बना ली। लेकिन, भारत संग कई और बड़े देश हैं जो इस तूफान में भी पुतिन संग अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। इधर नाटो में शामिल देशों ने यूक्रेन की मदद करनी शुरू की। तोप से लेकर गोला, बारूद, हथियार, मिसाइलें, टैंके सहित आर्थिक रूप से भी मदद की। लेकिन, इसके बाद भी ये रूस को टस से मस हिला नहीं पाए। उलटा आलम यह हुआ कि, इन्हीं की हालत खराब हो गई है। इनमें से एक है पोलैंड जिसने यूक्रेन को पूरी तरह से मदद की। ये रूस का भी पड़ोसी देश है। ऐसे में पहले से ही कहा जा रहा था कि, रूस यूक्रेन के बाद पोलैंड पर भी हमला बोल सकता है। क्योंकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ तौर पर कहा था कि, अगर कोई भी देश यूक्रेन और उनके बीच में आया तो उसे भी अंजाम भुगतना होगा। अब पोलैंड को ये डर सताने लगा है साथ ही यूक्रेन की मदद करने के चक्कर में उसका खजाना भी खाली हो गया है। जिसके बाद अब वो 1000 टैंक और भारत वाली k9 तोपें खरीदे जा रहा है।</p>
<p>
जेलेंस्‍की की खुलकर मदद करने वाले पोलैंड को अब रूस के हमले का डर सताने लगा है। यही नहीं पोलैंड ने यूक्रेन को बड़े पैमाने पर हथियारों की आपूर्ति की है और उसका हथियारों का जखीरा खाली हो गया है। इन दोनों ही संकटों से निपटने के लिए अब पोलैंड अब दक्षिण कोरिया से करीब 1000 टैंक, 600 के9 तोपें और दर्जनों फाइटर जेट खरीदने जा रहा है। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने हथियारों को खरीदने की अपनी योजना का ऐलान किया है। यह वही तोप है जिसे भारतीय सेना भी इस्‍तेमाल करती है।</p>
<p>
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, इस डील को लेकर बुधवार को पोलैंड ऐलान कर सकता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस डील के तहत पोलैंड दक्षिण कोरिया से 980 के2 मॉडल टैंक, 648 अत्‍याधुनिक स्‍वाचालित K9 तोपें और 48 FA-50 फाइटर जेट खरीदने जा रहा है। ये कितने अरब डॉलर की डील होगी इसके बारे में अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। पोलैंड को इस साल के आखिर तक 180 के 2 टैंक कोरियाई कंपनी हुंडई रोटेम की ओर से बनाकर मुहैया कराई जाएगी। ये टैंक 120 एमएम के ऑटो लोडिंग गन से लैस होंगे। इसके अलावा 800 अपग्रेड किए हुए टैंक साल 2026 से गक्षिण कोरिया में बनने शुरू होंगे। शुरू के 48 के9 तोप का निर्माण हानवहा डिफेंस की ओर से इस साल किया जाएगा जो पोलैंड को इस साल तक मिल जाएगी। वहीं 600 अतिरिक्‍त तोपों की आपूर्ति साल 2024 से शुरू होगी। साल 2025 से इन तोपों का निर्माण पोलैंड में ही शुरू हो जाएगा। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हथियारबंद वाहन सोव‍ियत जमाने के टैंक की जगह लेंगे जिसे पोलैंड ने अब यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग में दान कर दिया है।</p>
<p>
रक्षा मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पोलैंड के रक्षा मंत्री ने 22 जुलाई को ट्वीट करके कहा था कि यह डील पोलैंड की सुरक्षा और सेना की ताकत को काफी हद तक बढ़ा देगी। दक्षिण कोरिया की सेना के रिटायर जनरल चून इन बम ने कहा कि पोलैंड के साथ दक्षिण कोरिया की यह डील एक बार में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निर्यात सौदा है। उन्‍होंने दक्षिण कोरिया के इन हथियारों की जमकर प्रशंसा की। जनरल चून ने कहा कि दक्षिण कोरिया की के9 तोप संभवत: दुनिया का सबसे अच्‍छा आर्टिलरी सिस्‍टम है। इसके टक्‍कर में केवल जर्मनी की तोप ही आती है। जनरल चून ने कहा था कि, एफए-50 विमान टी-50 का लड़ाकू वर्जन है जो दुनिया में सबसे अच्छा ट्रेनिंग देने वाला विमान माना जाता है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago