चीन को नेपाली PM ने दिखाया आईना, दिल्ली में मोदी और देऊबा ने दबाया बटन और नेपाल में चलने लगा इंडियन Rupay

<div id="cke_pastebin">
<p>
नेपाल को लेकर भारत हमेसा ही उदार रहा है। जब-जब नेपाल पर आफत आई है तब-तब भारत उसके सामने खड़ा रहा है। भूकंप के चलते हुए नुकसान या फिर किसी अन्य आपदा में भारत ने हमेसा नेपाल को आर्थिक सहायता के साथ ही जरूरत की चीजों देकर अपनी दोस्ती कायम रखी है। लेकिन, ओली सरकार में चीन के चलते भारत और नेपाल के बीच थोड़ी कड़वाहट आ गई थी। लेकिन, अब एक बार फिर से नेपाल ने साबित कर दिया है कि जिस तरह से भारत उसके साथ खड़ा रहता है उसी तरह से नेपाल भी भारत के साथ खड़ा रहेगा। नेपाल में इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी और नेपाली पीएम दोउबा ने जो किया है उससे चीन और पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। खासकर चीन की आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। क्योंकि, यहां चीन अपनी पैठ मजबुत करना चाहता।</p>
<p>
अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की जिसके बाद दोनों ने, नेपाल में रुपे कार्ड (RuPay Card) लॉन्च किया। इसके साथ ही भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक ट्रेना सेवा का भी शुभारंभ किया गया। रुपे कार्ड व ट्रेन सेवा का शुभारंभ पीएम मोदी व देउबा ने संयुक्त रूप से किया। जयानगर-कुर्था रेलवे लाइन का विकास भारत की मदद से किया गया है। पीएम मोदी और नेपाल के पीएम देउबा ने नेपाल में सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन का भी साझा उद्घाटन किया।</p>
<p>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, नेपाल में RUpay कार्ड़ की शुरुआत हमारी अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में ई एकीकृत चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि, मैंने और पीएम दोउबा ने व्यापार और सभी प्रकार से सीमा पार कनेक्टिविटी के पहल को प्राथमिकता देने पर भी सहमति जताई है। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनाएं बेहतरीन योगदान देंगी।</p>
<p>
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस का सदस्य बन गया है। इससे हमारे क्षेत्र में टिकाऊ, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय कंपनियों ने नेपाल की पन बिजली विकास परियोजनाओं में अधिक भागीदारी पर भी सहमति व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा कि देउबा जी भारत के पुराने मित्र हैं। भारत-नेपाल संबंधों के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है। हम आदिकाल से सुख-दुख के साथी रहे हैं। नेपाल की शांति प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक सुदृढ साथी रहा है।</p>
<p>
वहीं, इस मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने भी अपने एक बयान में कहा कि, मैं वास्तव में नेपाल औऱ नेपाली लोगों के लिए आपके प्यार और स्नेह की प्रशंसा करता हूं और मेरी आज की यात्रा इन सहज भावनाओं को और आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि, आज हमने भारत-नेपाल संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर मैत्रीपूर्ण बातचीत और उपयोगी चर्चा की। हमने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की प्रगति की मैं प्रशंसा करता हूं। हमने भारत के प्रभावी प्रबंधन को कोविड-19 के दौरान देखा है। भारत से प्राथमिक वैक्सीन सहायता के अलावा COVID से निपटने के लिए दवाएं, चिकित्सा उपकरण और रसद प्राप्त की है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago