प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) जून के तीसरे सप्ताह में अमेरिका का दोरा करेंगे। अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। बतौर प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) की यह पहली आधिकारिक अमेरिकी यात्रा है।विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने भास्कर को बताया प्रधानमंत्री को राजकीय यात्रा का न्योता राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया था। पिछले 2 महीने से दोनों पक्ष यात्रा की तिथियों को अंतिम रूप देने में लगे थे। अमेरिकी संसद के संयुुक्त सत्र के संबोधन के लिए भी जून महीना चुना गया है जब सीनेट और जनप्रतिनिधि सभा दोनों का अधिवेशन चल रहा होगा।इस बीच भारतीय पक्ष 21 जून को यात्रा में शामिल करने का इच्छुक था जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: China ने दी ताइवान की राष्ट्रपति को धमकी, कहा “अगर नहीं मानी बात तो हम करेंगे पलटवार”
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सबसे पहले न्यूयार्क जा सकते हैं। तब वह योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मौजूद होंगे। वह भारतीय समुदाय को भी संबोधित कर सकते हैं। मोदी की राजकीय यात्रा की शुरुआत वॉशिंगटन से होगी, जहां वाइट हाउस मे रेड कार्पेट स्वागत होगा। वहीं राष्ट्रपति बाइडेन उनके सम्मान में स्टेट डिनर भी देंगे।प्रधानमंत्री और जो बाइडेन की आखिरी मुलाकात इंडोनेशिया के बाली में जी-20 की शिखर बैठक के इतर हुई थी। अभी भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता है। अमेरिका इस शिखर बैठक के एजेंडे, यूक्रेन युद्ध में भारत की मध्यस्था की संभावित भूमिका से जोड़कर देख रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…