अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi की जिनपिंग को दो टूक! ‘पहले SCO अब ब्रिक्स, दुनिया के मंचो पर दबदबा नहीं मंज़ूर…’

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्‍स सम्‍मेलन को लेकर भारत (PM Modi) ने चीन को बड़ा संदेश दिया है। भारत ने साफ कर दिया है कि वह एससीओ हो या ब्रिक्‍स वैश्विक मंचों पर चीन के दबदबे को स्‍वीकार नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका नहीं जाने का मन बना लिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका जाने की बजाय वर्चुअल तरीके से इस महीने होने वाले ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक को भी वर्चुअल तरीके से आयोजित किया था जो चीन को काफी नागवार गुजरा था। इन दोनों ही संगठनों में चीन का दबदबा है। अब भारत अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंध को मजबूत कर रहा है और इस कदम से ड्रैगन को साफ संदेश दे दिया है कि वैश्विक मंचों पर उसे चीन की दादागिरी मंजूर नहीं है।

PM Modi दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहे हैं

दक्षिण अफ्रीका में 22 से 24 अगस्‍त तक ब्रिक्‍स का शिखर सम्‍मेलन होने जा रहा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को इसमें हिस्‍सा लेना था। सबसे पहले पुतिन ने ऐलान कर दिया कि वह वर्चुअल तरीके से इस शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। अब भारत ने भी संकेत दे दिया है कि पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहे हैं। इस शिखर बैठक में चीन और रूस दोनों ही ब्रिक्‍स के विस्‍तार पर चर्चा करने के इच्‍छुक हैं। वहीं भारत और ब्राजील को इसको लेकर आपत्ति है।

क्या है भारत का इरादा?

इससे पहले पिछले महीने भारत ने एससीओ की शिखर बैठक के प्‍लान को बदलते हुए इसे वर्चुअल तरीके से आयोजित किया था। भारत ने इसका कोई कारण नहीं बताया था। मोदी सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि भारत में चीन के दबदबे वाले संगठनों ब्रिक्‍स और एससीओ का हिस्‍सा होने को लेकर असुविधा बढ़ रही है। खासतौर पर तब जब भारत चीन की बढ़ती दादागिरी के बीच अमेरिका और अन्‍य पश्चिमी देशों के करीब जा रहा है। गलवान हिंसा के बाद से भारत और चीन के बीच रिश्‍ते रसातल में पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: Morgan Stanley: बढ़ाई India की रेटिंग, China की घटाई

भारत ने एससीओ शिखर बैठक को लेकर यह फैसला तब लिया था जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा से लौटे थे। अमेरिका में पीएम मोदी का राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने जोरदार तरीके से स्‍वागत किया था। भारत ने ब्रिक्‍स के विस्‍तार पर अपने रुख नरमी लाई है लेकिन अभी भी वह चीन के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं है। इन सबके बीच भारत अपने दशकों पुराने मित्र रूस के रिश्‍ते मजबूत किए हुए है। भारत पश्चिमी देशों के दबाव के बाद भी रूस से तेल खरीद रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago