Maharashtra में सियासी घमासान, उद्धव गुट की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट शिंदे सेना को देगी राहत!

<div id="cke_pastebin">
<p>
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच अब बागी विधायक देश के उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। महाराष्ट्र की सियासत का तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कुलमिलाकर शिवसेना इस वक्त आपसी कलह का सामना कर रही है और साथ ही सरकार बचाने के साथ ही अपनी पार्टी को भी बचाने में जुटी हुई है। इधर बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके साथ 15 अन्य बागी विधायकों को विभानसभा उपाध्यक्ष के भेजे गए आयोग्यता वाले नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चायिका दायर की है। शिदे की ओर से याचिका में इस कार्रवाई को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार देने और इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।</p>
<p>
सोमवार को इस मामले पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ सुनवाई करने जा रही है। दोनों ही पार्टियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील आमने-सामने होंगे। एकनाथ शिंदे की ओर से हरीश साल्वे पैरवी करेंगे तो शिवसेना की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को हायर किया गया है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से देवदत्त कामत पक्ष रखेंगे तो विधानसभा के डेप्युटी स्पीकर की तरफ से रवि शंकर जंध्याला केस लड़ेंगे।</p>
<p>
बागी विधायकों ने राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिससे सरकार गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। शिंदे के नेतृत्व वाला विद्रोही समूह मांग कर रहा है कि शिवसेना को महा विकास आघाड़ी गठबंधन (एमवीए) से हट जाना चाहिए, लेकिन शिवसेना सुप्रीमो और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हार मानने से इनकार कर दिया है और पार्टी ने अब असंतुष्टों से कहा है कि वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें। एमवीए में कांग्रेस और एनसीपी भी शामिल हैं। इन बागी विधायकों को आयोग्य ठहराने की मांग पर महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को 16 बागी विधायकों को समन जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा था। हालांकि, रविवार को SC में इस आयोग्य करार देने वाले नोटिस के खिलाफ याचिका हो गई और मामला अब और भी पेचीदा हो गया है।</p>
<p>
शिंदे ने याचिका में कहा है कि, वह संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत इस न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का उपयोग करने के लिए विवश हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधायकों को आयोग्य ठहराये जाने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 14 और 19(1)(जी) का पूरी तरह से उल्लंघन है। इशके साथ ही याचिका में तर्क दिया गया है कि, फरवरी 2021 में नाना पटोले के पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष की सीट खाली है और किसी अन्य के पास यह अधिकार नहीं है कि वह आयोग्यता याचिका पर निर्णय ले सके, जिसके तहत याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया गया है।</p>
<p>
बदा दें कि, शिंदे ने शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु के कहने पर बागी विधायकों के खिलाफ शुरू की गई अवैध अयोग्यता कार्यवाही को चुनौती दी है औऱ कहा है कि, शिवसेना विधायक दल के मुख्य सचेतक से उन्हें हटाए जाने के बाद उनके पास व्हिप जारी करने का कोई अधिकार नहीं रह गया है और तदनुरूप मामले को सत्यापित किए बिना उपाध्यक्ष द्वारा समन जारी किया जाना अनुचित है। इस बीच महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत भी रविवार को गुवाहाटी पहुंच चुके हैं और शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago